Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया है. चन्नी सोमवार की सुबह 11 बजे राज्य के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.
नई दिल्ली: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चुने गए कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सोमवार सुबह 11 बजे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद चन्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपना दावा पेश किया. राज्यपाल महोदय ने 11 बजे शपथग्रहण का समय दिया.’’
पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्र बनेंगे चन्नी
चन्नी को रविवार को पार्टी विधायक दल का नया नेता चुना गया और अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गौरतलब है कि वह पंजाब के पहले दलित नेता हैं, जो राज्य का मुख्यमंत्री बनेंगे. सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी के नाम की जोरदार पैरवी की और फिर राहुल गांधी ने दिल्ली में लंबी मंत्रणा के बाद चन्नी के नाम पर मंजूरी दे दी.
अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे चन्नी
चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासन काल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे.
विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले चन्नी को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश में है. प्रदेश में 30 प्रतिशत से अधिक दलित आबादी है.
अमरिंद्र सिंह ने शनिवार को दिया था मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
बता दें कि अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
ये भी पढ़े- चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने पर बोले कैप्टन अमरिंदर, पंजाब को लेकर की बड़ी मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.