Journalist Mukesh Chandrakar Murdered in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को रविवार को हैदराबाद से विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया. पत्रकार की पोस्टमार्टम जांच में पता चला कि हत्या कितनी जघन्य थी. बताया गया कि मृतक के सिर पर 15 फ्रैक्चर थे, गर्दन टूटी हुई थी और दिल निकाल लिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जा रहा है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुकेश चंद्राकर की हत्या का मास्टरमाइंड है, क्योंकि पत्रकार ने उसके भ्रष्टाचार में लिप्त होने का खुलासा किया था. 3 जनवरी को घटना के प्रकाश में आने के बाद से वह फरार था.


डॉक्टरों ने क्या कहा?
28 वर्षीय पत्रकार का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पाया कि उनके जिगर के चार टुकड़े, पांच पसलियां टूटी हुई थीं, सिर में 15 फ्रैक्चर थे, गर्दन टूटी हुई थी और दिल बाहर निकाला हुआ था. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 12 साल के करियर में ऐसा मामला नहीं देखा था.


डॉक्टरों के अनुसार, हत्या में शामिल आरोपियों की संख्या दो से अधिक रही होगी. प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की है और हत्या की गहन जांच की मांग की है.


छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण परियोजनाओं में भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए चंद्राकर की प्रशंसा करते हुए संगठन ने कहा कि पत्रकार ने लोगों, राजनीति और संस्कृति से जुड़े मुद्दों को उठाकर अपना कर्तव्य बखूबी निभाया.


मुकेश चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला
3 जनवरी को, स्थानीय समाचार चैनल में काम करने वाले मुकेश चंद्राकर का शव सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक में मिला, जिसे उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के लिए उजागर किया था.


1 जनवरी की रात से लापता मुकेश चंद्राकर ने हाल ही में सुरेश चंद्राकर के खिलाफ जांच की, जिसमें बस्तर में 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में अनियमितताओं को उजागर किया गया. इस खुलासे के बाद राज्य सरकार ने ठेकेदार की गतिविधियों की जांच शुरू की.


मुकेश के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जब भाई का फोन बंद हो गया.


अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सुरेश चंद्राकर के भाई दिनेश चंद्राकर और रितेश चंद्राकर भी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि ठेकेदार के सर्कल के लोगों सहित कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.