नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सरहद पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. कई स्तरों की वार्ता के बाद दोनों देशों ने सेनाएं पीछे करने पर सहमति बना ली थी लेकिन चालबाज चीन सुधर नहीं रहा है. हाल ही में चीनी सेना की एक और साजिश का खुलासा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डोकलाम विवाद के बाद चीन करने लगा था साजिश


आपको बता दें कि चीन ने साल 2017 के डोकलाम विवाद के बाद से ही लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)  पर कई तरह की तैयारियां शुरू कर दी थीं. हाल ही में, पड़ोसी देश ने LAC पर डेप्थ वाले इलाकों में 20 मिलिट्री कैंप्स बनाए हैं. विगत जून से भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव व्याप्त है.


क्लिक करें-  Farmer Protest: क्या अमित शाह बनाएंगे सुलह की 'राह'?


चीनी सेना के 20 कैम्प देखे गए


सेना के सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि चीन LAC के साथ-साथ अपने गहराई वाले क्षेत्रों में मिलिट्री कैंप्स बना रहा है. कुछ नागरिकों के साथ लगभग 20 ऐसे कैंप्स देखे गए हैं. सेना के अधिकरियों ने कहा कि इन कैंपों की मदद से चीनी जवानों को पैट्रोलिंग करने में आसानी होगी.  इसके अलावा, वे सीमा पर होने वाली कोई भी गतिविधियों पर तुरंत रिएक्ट कर पाएंगे.


क्लिक करें-  Railway ने यात्रियों को दी ये महत्वपूर्ण सलाह, परेशानी से बचने के लिए पढ़ें पूरी खबर


भारत ने लद्दाख में निकाली चीन की हेकड़ी


आपको बता दें कि मौजूदा समय में चल रहे भारत और चीन के बीच तनाव में भारत ने आक्रामकता से पड़ोसी देश को जवाब दिया है. पूर्वी  लद्दाख में चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए महीनों से बड़ी संख्या में भारतीय जवान डटे हुए हैं. दूसरी ओर चीन ने भी एलएसी पर लगभग 60 हजार जवानों को तैनात कर रखा है. भारत लगातार चीन को कड़ा जवाब दे रहा है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234