नई दिल्ली: दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के संक्रमण का डर अब जेल में बंद कैदियों को भी सताने लगा है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 860 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस बीच 2666 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले का आरोपी 59 वर्षीय क्रिश्चियन मिशेल ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उसका कहना है कि जेल में उसे संक्रमण हो सकता है क्योंकि उसकी इम्यूनिटी पावर बहुत कम है.


2018 में गिरफ्तार हुआ था मिशेल


अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले में ईडी ने क्रिश्चियन मिशेल को दिसंबर 2018 में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वो जेल में बंद है.


गौरतलब है कि 2666 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने क्रिश्चियन मिशेल को दिसंबर 2018 में दुबई से गिरफ्तार किया था.


इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उसके साथ 2 अन्य आरोपियों गुइडो हैसचे और कार्लो गेरोसा को भी गिरफ्तार किया था. मिशेल पर अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से 225 करोड़ रुपए लेने का आरोप है.


कोरोना वायरस के चलते रिजर्व बैंक ने खोला राहत का पिटारा


जेल में कैदियों की भीड़ को बनाया बहाना


आपको बता दें कि आरोपी मिशेल ने अपनी जमानत याचिका में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए उस फैसले का हवाला भी दिया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने देश की जेलों में कैदियों की अधिक भीड़ के कारण कोरोना के संक्रमण के संभावित खतरे पर चिंता व्यक्त की थी और निर्देश जारी किया था कि सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और केंद्र सरकार जेल में बंद 7 साल तक कि सजा वाले अपराधियों को पैरोल व जमानत पर बाहर निकालने पर विचार करे.


कोरोना वायरस: लॉकडाउन रहने तक राम मंदिर से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थगित


लगातार गंभीर हो रही कोरोना की समस्या


आपको बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. इससे अब तक 869 लोग पीड़ित बताये जा रहे हैं. पूरी दुनिया में इस संकट से निपटने के लिए मंथन हो रहा है लेकिन घर में रहने के सिवाय कोई दूसरा उपाय नही मिल रहा है.