नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शाम पांच बजे दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSF के मुद्दे पर की बात 


इस मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने पीएम के सम्मुख सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने और त्रिपुरा में हुई हिंसा के मुद्दे को उठाया.


गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र सीमा से 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया था. जिसका राज्य सरकारों की ओर से इसका लगातार विरोध किया जा रहा है. 


पंजाब के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी इसका विरोध किया था. जिसका जिक्र ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक में भी किया.


संघीय ढांचे को छेड़ना ठीक नहीं- सीएम ममता


पीएम के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने बीएसएफ के बारे में चर्चा की, बीएसएफ हमारे राज्य का दुश्मन नहीं है. मैं सभी एजेंसियों का सम्मान करती हूं लेकिन कानून-व्यवस्था जो राज्य का विषय है, उसमें टकराव होता है. इलाकों पर जबरन किसी को नियंत्रण नहीं करने दूंगी.


मैंने पीएम मोदी से कहा कि संघीय ढांचे को बेवजह छेड़ना ठीक नहीं है, इसके बारे में आप चर्चा कीजिए और बीएसएफ के कानून को वापस लीजिए. बीएसएफ और कानून-व्यवस्था के बीच संघर्ष होता है.


ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे राज्य का कुछ मुद्दा है. प्राकृतिक आपदा हुई है. आम्फान, यास जैसे चक्रवात हुए हैं. केंद्र से सहायता मिलनी है. बहुत सारी योजनाएं हैं. 96 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मिलने की उम्मीद है. फिलहाल केंद्र की ओर से इसे रोक दिया गया है.


पीएम के बाद सुब्रमण्यम स्वामी से भी मिलीं ममता


पीएम मोदी से मिलने से पहले बुधवार को ममता ने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से मुलाकात की थी.


गौरतलब है कि ममता बनर्जी 4 दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. इससे पहले टीएमसी सांसदों ने गृहमंत्री से मुलाकात करने के लिए सोमवार को गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. टीएमसी और बीजेपी के बीच अगरतला नगर निगम और 12 अन्य नगर निकायों में आगामी चुनाव को लेकर तनाव बढ़ रहा है. ये चुनाव 25 नवंबर को होगा.


ये भी पढ़ें- IND vs NZ टेस्ट मैच से पहले पूर्व चयनकर्ता ने जमकर की श्रेयस अय्यर की तारीफ, जानिए क्या कहा


टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद त्रिपुरा और गोवा में भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. फिलहाल इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. टीएमसी के कई बड़े नेता और सांसद त्रिपुरा और गोवा में पिछले कई महीनों से पार्टी के प्रचार में जुटे हुए हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.