IND vs NZ टेस्ट मैच से पहले पूर्व चयनकर्ता ने जमकर की श्रेयस अय्यर की तारीफ, जानिए क्या कहा

इस टेस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2021, 08:07 PM IST
  • पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने की टिप्पणी
  • अय्यर टेस्ट के सबसे आक्रामक खिलाड़ी होंगे साबित
IND vs NZ टेस्ट मैच से पहले पूर्व चयनकर्ता ने जमकर की श्रेयस अय्यर की तारीफ, जानिए क्या कहा

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस टेस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. 

पहले टेस्ट में पदार्पण करेंगे अय्यर

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के साथ टेस्ट मैच खेलेंगे.

भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के चोट लगने पर वह टेस्ट सीरीज से बाहर हैं जिससे टीम के खिलाड़ियों और मैच देखने वाले दर्शकों को टीम में उनकी कमी खलेगी. 

मगर उनके पास टीम में ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की टीम को मात दे सकते हैं.

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने की टिप्पणी

न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर के चयन को सही करार देते हुए पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने बुधवार को कहा कि वह खेल के लंबे प्रारूप का आक्रामक बल्लेबाज है.

परांजपे ने यहां मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में बुधवार को पत्रकारों से कहा कि हमने उसे (श्रेयस) सीमित ओवर की क्रिकेट खेलते हुए देखा है, इसलिए मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि वह वास्तव में एक अच्छा टेस्ट खिलाड़ी भी है. वह आधुनिक और आक्रामक खिलाड़ी है.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Test Preview: कानपुर में कितनी मजबूत हैं दोनों टीमें, जानिए Probable Playing 11

भारत के लिए चार एकदिवसीय खेलने वाले परांजपे ने कहा कि मुझे लगता है कि घरेलू सरजमीं पर पदार्पण का मौका मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए अच्छा होता है और श्रेयस के लिए ऐसा ही होगा.

इससे पहले दिन में, भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पुष्टि की कि दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस कानपुर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़