नई दिल्‍लीः सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे वाला रहा. सभी की नजरें तीन खेती कानून को निरस्त करने वाले विधेयक पर बनी हुई थीं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के दिग्गज नेता का एक ट्वीट वायरल होने लगा. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और कुछ यूजर्स ने तो नेता के इस ट्वीट को जमकर ट्रोल भी किया. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शशि थरूर ने किया था ये ट्वीट
दरअसल, तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने सुबह करीब 12 बजे एक फोटो ट्वीट की. इसमें उनके साथ छह महिला सांसद नजर आ रही हैं. थरूर की इस फोटो  का कैप्शन कई यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने थरूर को जमकर ट्रोल किया और तीखे सवाल पूछे. 



शशि थरूर ने क्या लिखा कैप्शन 
ट्वीट में दिख रहा है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने यह फोटो ली थी जो थरूर ने पोस्‍ट की. फोटो में TMC की ही नुसरत जहां, कांग्रेस की प्रिनीत कौर और ज्‍योतिमणि, DMK की सुमति और NCP की सुप्रिया सुले नजर आ रही हैं. थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कौन कहता है कि लोकसभा काम करने की एक आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह अपने छह साथी सांसदों के साथ...'



कई लोगों को पसंद नहीं आया ट्वीट?
थरूर के ट्वीट की भाषा कई लोगों को पसंद नहीं आई. खासतौर से 'आकर्षक' शब्‍द के इस्‍तेमाल पर काफी यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं. राष्‍ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने लिखा कि 'आप संसद में उनके (महिला सांसदों) योगदान का अपमान कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए ट्वीट किया.



विवाद बढ़ा तो थरूर ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद थरूर ने माफी मांग ली. उन्‍होंने कहा कि सेल्‍फी मजाकिया अंदाज में ली गई थी और उन्‍होंने (महिला सांसदों) ने मुझसे उसी अंदाज में ट्वीट करने को कहा था. आई एम सॉरी अगर कुछ लोगों को बुरा लगा हो लेकिन मैं वर्कप्‍लेस पर ऐसे मेल-मिलाप के प्रदर्शन में शामिल होकर खुश था. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.