अस्पतालों में फूट रहा Corona बम, AIIMS से KGMU तक के डॉक्टर्स हुए संक्रमित
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 37 डॉक्टरों को कोरोना हुआ है. AIIMS के मेडिसिन विभाग में कुछ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं.
नई दिल्लीः देशभर में Corona की दूसरी लहर भयावह स्थिति में बढ़ती जा रही है. इस बार बढ़ने वाला संक्रमण सीधे फ्रंट लाइन वर्कर्स को अपनी चपेट में ले रहा है.
हालात यह हैं कि AIIMS, सर गंगाराम अस्पताल और यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थिति KGMC तक में बड़ी संख्या में डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. सामने आया है कि कोरोना से AIIMS के 37 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
दिल्ली में 4 अप्रैल को 4033, 5 अप्रैल को 3548, 6 अप्रैल को 5100, 7 अप्रैल को 5506 और 8 अप्रैल को 7437 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश की राजधानी में 4 अप्रैल को 21, 5 अप्रैल को 15, 6 अप्रैल को 17, 7 अप्रैल को 20 और 8 अप्रैल को 24 लोगों ने जान गंवाई.
AIIMS के 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 37 डॉक्टरों को कोरोना हुआ है. AIIMS के मेडिसिन विभाग में कुछ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं. वहीं सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं.
खास बात है कि ये सभी डॉक्टर वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं.
दिल्ली सरकार चिंता में
गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में 37 डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे. इनमें से पांच को भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर हो गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले आए हैं.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 महामारी की हालिया लहर में 37 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा को मिलने के लिए बुलाया है. मुख्यमंत्री अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायजा लेंगे. केजरीवाल और डॉ. डीएस राणा के बीच 4 बजे यह बैठक होगी.
यह भी पढ़िएः क्या RTPCR - Test के बाद भी कन्फर्म नहीं है कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं या निगेटिव?
भोपाल एम्स में 24 डॉक्टर संक्रमित
वहीं, भोपाल एम्स में 184 लोगों में से 102 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमे 24 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं.
लखनऊ KGMU में भी कोरोना विस्फोट
इसके पहले मंगलवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु कोरोना संक्रमित पाए गए थे. साथ ही संस्थान के 40 अन्य डॉक्टरों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी.
बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं जबकि यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैसला लिया है कि वो अलग-अलग विभागों की स्क्रीनिंग करेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.