नई दिल्ली: पूरी दुनिया में चीनी वायरस कोरोना का कहर व्याप्त है. अमेरिका, भारत और ब्राजील में सबसे अधिक संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. बड़ी बात ये है कि लगभग प्रतिदिन अमेरिका में 68 हजार नये संक्रमितों का पता चलता है तो वही भारत में 34 हजार के आसपास नये मरीज हर रोज कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे में 34 हजार से अधिक नये संक्रमित


देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 884 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 671 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1038716 हो गई है. मौजूदा समय में 3 लाख 58 हजार 692 सक्रिय मरीज हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.



6 लाख 53 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 10 लाख 38 हजार 716 हो गई है. सकारात्मक खबर ये है कि अब तक 6 लाख 53 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. भारत में मरीजो के स्वस्थ होने की रफ्तार अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों से बहुत बेहतर है.


ये पढ़ें- जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंक पर वार, 4 आतंकी ढेर


26 हजार 273 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत


देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 884 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 671 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक देश भर में कोरोना वायरस की वजह से 26 हजार 273 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में हैं.


महाराष्ट्र में हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 8300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. यहां संक्रमितों की संख्या दो लाख 92 हजार के पार पहुंच चुकी है. मुंबई की हालत बेहद खराब है. यहां पिछले 24 घंटे में 12 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.