Corona World: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों की संख्या पहुंची 16.27 करोड़
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. अब तक इस महामारी की चपेट में आने से 33.7 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 16.27 करोड़ हो गए हैं, जबकि इस महामारी से 33.7 लाख लोगों की मौत हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी.
अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मौजूदा वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 16,27,68,855 और 33,74,593 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों 32,940,229 और 585,967 मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है.
संक्रमण के मामले में भारत 24,684,077 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़िए: इजरायल ने जब दुनियाभर में 20 साल तक खेली खून की होली, हर मौत पर लिखा- हम माफ नहीं करते
इन देशों में 30 लाख से ज्यादा मामले
30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (15,627,243), फ्रांस (5,939,019), तुर्की (5,117,374), रूस (4,883,734), यूके (4,466,589), इटली (4,159,122), स्पेन (3,604,799), जर्मनी (3,602,939) हैं. , अर्जेंटीना (3,307,285) और कोलंबिया (3,118,426) हैं.
मौतों के मामले में ब्राजील 434,751 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है.
भारत (270,284), मैक्सिको (219,089), यूके (127,941), इटली (124,156), रूस (113,927) और फ्रांस (107,777) में 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है.
यह भी पढ़िए: क्या है वैक्सीन पासपोर्ट? जानिए इससे जुड़ी सभी बातें जो आपके लिए जानना जरूरी है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.