6 महीने बाद फिर अपने विकराल रूप में कोरोना, एक दिन में आए 72 हजार केस
कोरोना वायरस की लहर देश में एक बार फिर काफी तेज हो गई है. पिछले 24 घंटों में 72,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) लगातार कोहराम मचा रहा है. इस साल सभी रिकॉर्ड टूट रहे हैं. अक्टूबर के बाद देश में सबसे ज्यादा केस 1 अप्रैल को आए. देश में 6 महीने बाद पहली बार एक दिन में 72 हजार नये मरीज सामने आए हैं जो बेहद चिंताजनक है.
महाराष्ट्र में सबसे भयानक तस्वीर दिख रही है. इस साल के सभी रिकॉर्ड महाराष्ट्र में टूट गये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 43 हजार 183 केस सामने आए हैं और 249 मरीजों की मौत भी हुई है.
देश में रिकॉर्डतोड़ नये मरीज
कोरोना वायरस की लहर देश में एक बार फिर काफी तेज हो गई है. ये लहर भयानक रूप लेती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटों में 72,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. करीब 6 महीने के लंबे समय बाद एक दिन में इतने केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 459 मौतें भी हुई हैं. देश में एक्टिव केस पांच लाख 84 हजार 55 हो गये हैं. इस साल में पहली बार इतने ज्यादा केस और इतनी मौतें एक दिन में हुई हैं जो खतरनाक संकेत है.
मुंबई में आज 8646 नए केस मिले और 18 लोगों की जान चली गई. कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. कुल 650 बिल्डिंग को सील किया गया है.
बच्चों पर कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा
पूरे देश में कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते मामलों का सबसे ज़्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. 60 फीसदी असर केवल महाराष्ट्र में है, मार्च में लगभग 6 लाख के कोरोना के मामलों में बढ़त के साथ ही 15,500 कोरोना संक्रमण केस 10 साल से कम उम्र के बच्चों में पाए गए जबकि महाराष्ट्र में 35000 मामले 11-20 साल के उम्र के बच्चों में पाए गए.
सबसे चिंता की बात ये है कि परीक्षाओं के दौर में स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं क्योंकि ये स्ट्रेन बच्चों के लिये बहुत खतरनाक है. अब तक किसी भी वैक्सीन का ट्रायल बच्चों पर नहीं हुआ है और बच्चों को कोरोना से बचाने वाली वैक्सीन अब तक बाजार में नहीं आ सकी है. हालांकि अमेरिका की फाइजर कंपनी ने 6775 बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया है.
दिल्ली में भा कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल एक आपात बैठक बुलाई है.
यूपी में भी नई लहर का प्रकोप
कोरोना की नई लहर आने के बाद यूपी में एक दिन के भीतर मिले 2600 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले. इनमें से एक तिहाई से ज़्यादा पॉजिटिव मरीज लखनऊ में मिले. राजधानी में यह संख्या 935 रही. प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी सौ से ज़्यादा मामले मिले. लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर कई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई और लखनऊ के फन मॉल समेत 7 प्रतिष्ठान सील किए गए.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरनाक
साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई गई वैक्सीन
भारत में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 51 लाख 17 हजार 896 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख 63 हजार 543 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
कई राज्यों में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.