नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर देश को दो शहर को अपना अड्डा बना रहा है. जिसमें महाराष्ट्र का मुंबई और गुजरात का अहमदाबाद शामिल है. अहमदाबाद शहर में मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. 


अहमदाबाद में कोरोना हुआ बेकाबू!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात का अहमदाबाद कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. कहा जा रहा है कि अहमदाबाद में कोरोना अपने सबसे खतरनाक रूप में हैं. गुजरात के 33 जिलों में से 30 जिलों में कोरोना का प्रकोप है. लेकिन अहमदाबाद में कोरोना ने ऐसा कहर मचाया है कि मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है.. कोरोना के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं.


कोरोना से आफत में अहमदाबाद!


पूरे गुजरात में अब तक कोरोना के 3300 से अधिक मरीज है जिसमें से अकेले अहमदाबाद में करीब 2400 के पास पॉजिटिव केस पहुंच गए हैं. शहर में पिछले 24 घंटे में 195 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. सिर्फ अहमदाबाद में ही अब तक 100 से ज्यादा लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गंवाई है.


अहमदाबाद के आंकडों से पता चलता है कि संकट कितना बड़ा है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. कहा जा रहा है कि गुजरात में कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक रूप देखा जा रहा  है.


मुंबई पर कोरोना की सबसे बड़ी मार!


मुंबई देश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है. मुंबई में कोरोना की रफ्तार चिंता बढ़ाने वाली है. जो इलाके पहले ग्रीन जोन में थे. यानी जहां कोरोना के मरीज नहीं थे. उसे ऑरेंज और रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है. मतलब साफ है कि कोरोना अब नए इलाकों में भी अपना पैर पसार रहा है.


मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 370 केस सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 5775 से अधिक हो चुकी है जबकि इस खतरनाक वायरस से 215 से ज्यादा लोगों ने अब तक अपनी जान गंवा दी है.


कोरोना के लिहाज से मुंबई वालों के लिए थोड़ी राहत वाली खबर ये है कि यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 1036 से घटकर 805 हो गई है. यानी कंटेनमेंट जोन की संख्या में 231 की कमी आई.


इसे भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना ने मचाया बवाल, जानिए कैसा है अपने भारत का हाल?


जिन इलाको को कंटेनमेंट जोन से हटाया गया है उन इलाको में पिछले 14 दिनो में कोरोना का कोई नया सामने नहीं आया है. लेकिन बढ़ते मरीजों से मायानगरी के लोग खौफ में हैं. ऐसे में गुजरात का अहमदाबाद और महाराष्ट्र में मुंबई शहर भारत में कोरोना का सेंटर बनता जा रहा है.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कहर, गलती की और पुलिस से भिड़ गए केजरीवाल के मंत्री



इसे भी पढ़ें: चीन की 'साज़िशों का समंदर: दादागीरी से लोगों की जुबान बंद कराने की कोशिश