AAI के हेडक्वार्टर और रेलवे की PSU में भी जा पहुंचा कोरोना, दफ्तर किए गए सील
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राजीव गांधी भवन स्थित ऑफिस के चार अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे की पीएसयू DFCCIL में भी एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
नई दिल्लीः कोरोना की पहुंच से सरकारी उपक्रम भी नहीं अछूते हैं. राष्ट्रपति भवन, संसद, LG ऑफिस, के साथ ही पुलिस थानों में भी कई मामले सामने आए हैं. अब सामने आया है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राजीव गांधी भवन स्थित ऑफिस के चार अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे की पीएसयू DFCCIL में भी एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
सील किया गया भवन
AAI के राजीव गांधी भवन (हेडक्वॉर्टर) को 4 जून तक के लिए सील कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ऑफिस को संक्रमण मुक्त करने की कवायाद शुरू कर दी है, जो कि गुरुवार तक चलेगी. इसके बाद ऑफिस खोला जा सकता है.
तीन दिन के लिए पहले सील हुआ था ऑफिस
इससे पहले एविएशन मिनिस्ट्री के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजीव गांधी भवन (हेडक्वॉर्टर) को तीन दिन के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया था. जबकि केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री कर्मचारियों में यह पहला कोरोना मामला था. इस मामले की जानकारी मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर दी गई थी. वहीं, इस ट्वीट को सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने रिट्वीट किया था
DFCCIL भवन 5 जून तक के लिए सील
डीएफसीसीआईएल (DFCCIL) के एक कर्मचारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद डीएफसीसीआईएल के दफ्तर को सैनिटाइज करने के लिए तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है. अब दफ्तर को 5 जून को खोला जाएगा.
संक्रमित पाए गए कर्मचारी को मेडिकल फैसिलिटी में क्वारंटाइन कर दिया गया है इसके साथ ही साथ कर्मचारी पिछले दिनों किन लोगों के संपर्क में आया था इसकी भी ट्रेसिंग की जा रही है. डीएफसीसीआईएल भारतीय रेलवे (Indian Railways) का पीसीयू है. डीएफसीसीआईएल का दफ्तर प्रगति मैदान पर मेट्रो स्टेशन बिल्डिंग कॉम्पलेक्स नई दिल्ली में है.
इतिहास में पहले बार कोट-टाई में नहीं दिखेंगे TTE, रेलवे ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइंस
रेल मंत्रालय में सामने आ चुके हैं छह मामले
इससे पहले रविवार को रेल भवन में पदस्थ रेल मंत्रालय के निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद 29 कर्मचारियों को घर पर अलग रहने को कहा गया था. रेल भवन में 13 मई से कोविड-19 संक्रमण का यह छठा मामला था. इससे पहले 24 मई को एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले 22 मई को भी एक कर्मी संक्रमित पाया गया था.
उड़ान के दौरान खाली ही रहेगी बीच की सीट, DGCA ने जारी की गाइडलाइंस