इतिहास में पहले बार कोट-टाई में नहीं दिखेंगे TTE, रेलवे ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइंस

टीटीई प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का भी अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा यात्रियों की टिकट को बिना छुए उसकी डिटेल को जांचने के लिए उन्हें मैग्नीफाइंग ग्लास भी दे दिए गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 2, 2020, 09:11 PM IST
    • टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए ग्लव्स, मास्क, PPEs पहनना अनिवार्य किया गया है
    • टिकटों को मैग्नीफाइंग ग्लास से चेक करेंगे TTE
इतिहास में पहले बार कोट-टाई में नहीं दिखेंगे TTE, रेलवे ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइंस

नई दिल्लीः अनलॉक-1 की घोषणा होते ही केंद्र सरकार ने कई प्रक्रमों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की दिशा में कदम उठाया है. इसी दिशा में रेलवे ने 1 जून से 100 जोड़ी यात्रा ट्रेनों की शुरुआत की है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने अब रेल में टिकट चेक करने वाले टीटीई के लिए भी नई गाइडलाइन्स तैयार की हैं. ऐसा पहली बार होगा कि इतिहास में पहली बार चलती हुई ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ अपने काले कोट और टाई के बिना दिखेगा. हालांकि उनके नाम व डेजिग्नेशन वाला बैज उनके कपड़ों पर रहेगा.

ग्लव्स-मास्क किया अनिवार्य
 1 जून से शुरू हुई 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों के टीटीई के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए ग्लव्स, मास्क, PPEs पहनना अनिवार्य किया गया है. साथ ही वे टिकटों को मैग्नीफाइंग ग्लास से चेक करेंगे.

इन दिशा निर्देशों का करना होगा पालन
दिशानिर्देशों के मुताबिक, सारे स्टाफ को पर्याप्त संख्या में फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स, मास्क, हेड कवर्स, साबुन व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. टीटीई प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का भी अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा यात्रियों की टिकट को बिना छुए उसकी डिटेल को जांचने के लिए उन्हें मैग्नीफाइंग ग्लास भी दे दिए गए हैं.

उड़ान के दौरान खाली ही रहेगी बीच की सीट, DGCA ने जारी की गाइडलाइंस

स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए हैं ये रूल्स
स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी दिशा-निर्देश हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. इन दिशा-निर्देशों में फेस मास्क पहनना, रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य स्क्रीनिंग, ट्रेन छूटने से 1.30 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना, अपना खाना-पीना व कंबल साथ लाना आदि शामिल हैं.

AC व नॉन AC दोनों ही तरह की ट्रेनें शामिल हैं
1 जून 2020 से देश में शुरू हुई 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं. ये ट्रेन पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 30 स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. नई 200 ट्रेन ​में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं है और जनरल कोचों में भी बैठने के लिए सीटें आरक्षित हैं. इन ट्रेनों में AC व नॉन AC क्लास दोनों तरह के कोच हैं.

वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम की सभी जरूरी बातें, जो आप जानना चाहते हैं

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़