नई दिल्लीः अनलॉक-1 की घोषणा होते ही केंद्र सरकार ने कई प्रक्रमों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की दिशा में कदम उठाया है. इसी दिशा में रेलवे ने 1 जून से 100 जोड़ी यात्रा ट्रेनों की शुरुआत की है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने अब रेल में टिकट चेक करने वाले टीटीई के लिए भी नई गाइडलाइन्स तैयार की हैं. ऐसा पहली बार होगा कि इतिहास में पहली बार चलती हुई ट्रेन में टिकट चेकिंग स्टाफ अपने काले कोट और टाई के बिना दिखेगा. हालांकि उनके नाम व डेजिग्नेशन वाला बैज उनके कपड़ों पर रहेगा.
ग्लव्स-मास्क किया अनिवार्य
1 जून से शुरू हुई 100 जोड़ी यात्री ट्रेनों के टीटीई के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए ग्लव्स, मास्क, PPEs पहनना अनिवार्य किया गया है. साथ ही वे टिकटों को मैग्नीफाइंग ग्लास से चेक करेंगे.
200 special trains to run across the country starting 1st June 2020
More than 1.45 lac passengers to travel on Day 1 of 200 trains starting on June 1
Around 26 lacs passengers booked so far for the month of june.https://t.co/Q6YbVq5juB pic.twitter.com/kRVJnZxHfr
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 31, 2020
इन दिशा निर्देशों का करना होगा पालन
दिशानिर्देशों के मुताबिक, सारे स्टाफ को पर्याप्त संख्या में फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स, मास्क, हेड कवर्स, साबुन व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. टीटीई प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का भी अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा यात्रियों की टिकट को बिना छुए उसकी डिटेल को जांचने के लिए उन्हें मैग्नीफाइंग ग्लास भी दे दिए गए हैं.
गोरखपुर-हिसार(02555) गोरखधाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क,थर्मल स्क्रीनिंग आदि का पालन करते हुए यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की, साथ ही स्टाफ को सेफ्टी किट प्रदान किया।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/RJRshFGmGe
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 1, 2020
उड़ान के दौरान खाली ही रहेगी बीच की सीट, DGCA ने जारी की गाइडलाइंस
स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए हैं ये रूल्स
स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी दिशा-निर्देश हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. इन दिशा-निर्देशों में फेस मास्क पहनना, रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य स्क्रीनिंग, ट्रेन छूटने से 1.30 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना, अपना खाना-पीना व कंबल साथ लाना आदि शामिल हैं.
AC व नॉन AC दोनों ही तरह की ट्रेनें शामिल हैं
1 जून 2020 से देश में शुरू हुई 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं. ये ट्रेन पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 30 स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. नई 200 ट्रेन में कोई भी कोच अनारक्षित नहीं है और जनरल कोचों में भी बैठने के लिए सीटें आरक्षित हैं. इन ट्रेनों में AC व नॉन AC क्लास दोनों तरह के कोच हैं.
वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम की सभी जरूरी बातें, जो आप जानना चाहते हैं