Corona की रफ्तार: क्या कोरोना के मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ देगा यूपी?
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 12 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जो वाकई डरावने हैं. हालात महाराष्ट्र की तरह अनियंत्रित होते जा रहे हैं, तो सवाल यही है कि क्या यूपी कोरोना के मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ देगा?
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 12 हजार 787 नए मामले सामने आए हैं. अकेले राजधानी लखनऊ में कोरोना से 4059 लोग संक्रमित हुए हैं. यदि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार की बात करें तो वो महाराष्ट्र से भी भयानक नजर आ रहे हैं.
यूपी में कोरोना के 676739 मरीज
यूपी में 24 घंटे में 12787 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. 24 घंटे में कोरोना से 48 मरीजों की मौत हो गई. यूपी में कोरोना मरीजों की 676739 संख्या पहुंच गई है. यूपी में कोरोना से अबतक 9085 मौतें हुई. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 4059 कोरोना केस आए हैं. लखनऊ में 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हुई.
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब तक की सबसे बेकाबू स्थिति में है, कोरोना संक्रमण की बेकाबू स्पीड को समझना है तो उत्तर प्रदेश में कोरोना की पुरानी स्थिति को समझना होगा.
उत्तर प्रदेश में कोरोना की बेकाबू स्पीड
अगर होली के पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो रोजाना तकरीबन 500 केस आते थे, 23 मार्च को 24 घंटे में कोरोना वायरस से 542 नए संक्रमित मिले. वहीं 26 मार्च को होली से पहले 26 मार्च को प्रदेश में 1032 मरीज मिले थे.
होली के बाद स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई. 1 अप्रैल को 24 घंटों के में 2600 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई और सबसे ज्यादा 935 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले. इसके अलावा प्रयागराज में 242, वाराणसी में 198 और कानपुर नगर में 103 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
2 मार्च को 2967 नए मरीज मिले, 3 मार्च को यह आंकड़ा तीन हजार पार कर गया. इससे पहले 7 अक्टूबर को तीन हजार से अधिक मरीज मिले थे. संक्रमण काबू में आने के लगभग 6 माह बाद फिर से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई.
3 अक्टूबर के बाद 8 अप्रैल को कोरोना केस 9 हजार के पार पहुंच गया. 8 अप्रैल को 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 संक्रमित 39 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 हो गई.
एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ
अब बीते 24 घंटे में प्रदेश में 12 हजार 787 नए मामले सामने आए. एक दिन में 48 लोगों की मौत हो गई. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. मुख्यमंत्री लगातार सभी जिलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने नवरात्रि और रमजान पर धर्मस्थलों में 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ रहने पर रोक लगा दी है. राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रदेश में पहले ही कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
चीफ जस्टिस कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर भी कोरोना संक्रमित हो गए है, साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग की बजाए अब ऑनलाइन हियरिंग होगी.
महाराष्ट्र में कोरोना की डरावनी स्थिति
महाराष्ट्र में कोरोना के बेकाबू हालात को देख कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि अब उसके पास लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उद्धव ठाकरे कोरोना पर टास्क फोर्स की बैठक के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है.
देशभर में कुल कोरोना संक्रमण के 35 प्रतिशत से ज़्यादा केस महाराष्ट्र से ही हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 55,411 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में कोविड-19 की वजह से 309 लोगों को जान गंवानी पड़ी. मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 9,330 नए केस सामने आए और पिछले 24 घंटे में मुंबई में मौत का आंकड़ा 28 है. पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9,864 नये केस मिले, जबकि 24 घंटे में यहां 82 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार का जिक्र करें तो होली से पहले रोजाना तकरीबन 30 हजार केस आते थे, 24 मार्च को महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 31,855 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान 95 लोगों की मौत हो गई.
देश में कोरोना के डेढ़ लाख नए मामले
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, 24 घंटे में देश में 1 लाख 52 हजार 879 नए मामले आए हैं. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11 लाख 8 हजार 87 है. डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 20 लाख 81 हजार 443 है. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 है. आपको बता दें, बीते 24 घंटे में कोरोना से 839 लोगों की मौत हुई.
इसे भी पढ़ें- Corona के लक्षणों का इलाज करेंगी ये औषधियां, जानें कैसे करें प्रयोग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) की बढ़ती रफ्तार और महाराष्ट्र में संक्रमण की बढ़ती रफ्तार की तुलना करें तो उत्तर प्रदेश के हालात को देखकर ऐसा लगने लगा है कि यहां महाराष्ट्र की तरह हालात बेकाबू होने लगे है, जिसके चलते लोग खौफजदा हैं.
इसे भी पढ़ें- इस शहर में लॉकडाउन में घर पर मिलेगी शराब, सरकार ने दी होम डिलीवरी की अनुमति
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.