Corona Updates:दिल्ली में एक महीने बाद सबसे कम कोरोना केस, यूपी-उत्तराखंड समेत सभी राज्यों का जानिए क्या रहा हाल

बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 42 हजार 896 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 3 लाख 44 हजार 570 ठीक हो गए और 3,997 मरीजों की मौत हो गई.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2021, 08:18 PM IST
Corona Updates:दिल्ली में एक महीने बाद सबसे कम कोरोना केस, यूपी-उत्तराखंड समेत सभी राज्यों का जानिए क्या रहा हाल

नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में देश में 3 लाख 42 हजार 896 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि 3 लाख 44 हजार 570 ठीक हो गए और 3,997 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस महीने ऐसा तीसरी बार हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा ठीक हुए हैं. इससे 4 दिन पहले 10 मई को 3.29 लाख केस आए थे और 3.55 लाख संक्रमित ठीक हो गए थे. अगले ही दिन 11 मई 3.48 लाख नए मरीजों के मुकाबले 3.55 लाख संक्रमित रिकवर हो गए थे. देश में ठीक हो चुके कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है. आइए जानते हैं कि आखिर पिछले 24 घंटे में किस राज्य में कितने मरीज मिले...

दिल्ली में एक महीने बाद सबसे कम केस
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8,506 नए केस मिले. ये 10 अप्रैल के बाद एक दिन में मिले मरीजों की सबसे कम संख्या है. यहां पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 12.40% पर आ गया है. इस दौरान 289 मौतें भी हुई हैं. गुरुवार को यहां 10489 केस मिले थे. 17 अप्रैल से 2 मई तक यहां लगातार 20 से 25 हजार केस मिल रहे थे. इसके बाद से नए मामलों में गिरावट आ रही है.

यूपी का हाल
यूपी में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में ढाई हजार से ज्यादा केस कम सामने आए हैं. एक दिन में 15 हजार नए मरीज (15747) आए जबकि 26 हजार (26179) ठीक हुए. इस दौरान  312 लोगों की मौत भी हुई. यूपी में अभी एक्टिव केस की संख्या 193815 है. 

 महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
महाराष्ट्र में गुरुवार को 42,582 लोग संक्रमित पाए गए. 54,535 लोग ठीक हुए और 850 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 52.69 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 46.54 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 78,857 लोगों की मौत हो गई. 5.33 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

हरियाणा में 12,286 नये मामले
हरियाणा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 163 और मरीजों की मौत की सूचना मिली जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,238 हो गई. वहीं कोविड-19 के 12,286 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,65,028 हो गई.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 20,839 नए मामले आए
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 20,839 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,73,956 हो गई. कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,857 हो गई.

बिहार में कोरोना से 90 और की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 90 और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि इस संक्रमण के 7752 नए मामले आए सामने. प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढकर 3593 हो गयी.

मध्यप्रदेश में 8,419 नए मामले
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,419 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,08,621 तक पहुंच गयी. मध्य प्रदेश में यह लगातार चौथा दिन है जब इस महामारी के 10,000 से कम नये मामले सामने आये हैं.

उत्तराखंड का ये रहा हाल
उत्तराखण्ड में 24 घंटे में 5775 कोरोना संक्रमित मिले इस दौरान 116 की हुई मौत. इस दौरान 4483 लोगों ने कोरोना को मात भी दी. राज्य में अभी 79379 एक्टिव केस मौजूद हैं. लेकिन गुरुवार की तुलना में नए केसों में गिरावट देखने को मिली है.

मिजोरम में आए 201 नए केस
मिजोरम में शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 8,377 हो गई.एक अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में वर्तमान में 2,150 मरीज कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं जबकि 6,204 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 23 है. अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों और भारतीय सेना के एक जवान तथा तीन महीने के एक बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.नए मामलों में आइजोल जिले में 143 लोगों और लुंगलेई में 37 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. 

असम में 75 और नगालैंड में 12 लोगों की मौत

असम में गुरुवार को कोविड​​-19 के कारण 75 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,984 तक पहुंच गई, जबकि 5,468 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,15,554 हो गए.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी.मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही टीकों की आपूर्ति बढ़ाएगी और राज्य में प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है.एनएचएम ने एक बुलेटिन में कहा कि वर्तमान में, राज्य में कुल 42,144 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,974 नए मामले

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,974 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 80,947 हो गई है.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटों में 30 और मरीजों की मौत हो गई. इनमें 16 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,099 हो गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़