साइलेंट किलर है ओमिक्रोन, सीजेआई बोले- 'मैं 25 दिनों तक संक्रमित रहा हूं'

सीजेआई ने COVID-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट की गंभीर बताते हुए कहा कि ये एक साइलेंट किलर है, इससे संक्रमित व्यक्ति को उबरने में असामान्य रूप से लंबा समय लग रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2022, 01:48 PM IST
  • कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर ये बोले सीजेआई
  • सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ इन दिनों हो रही फिजिकल हियरिंग
साइलेंट किलर है ओमिक्रोन, सीजेआई बोले- 'मैं 25 दिनों तक संक्रमित रहा हूं'

नई दिल्ली: देश के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन्ना फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग के पक्ष में नजर नही आते हैं. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग को लेकर सीजेआई से अनुरोध किया था. 

विकास सिंह के अनुरोध पर ​सीजेआई ने कहा कि वे ओमिक्रोन से 25 दिन तक पीड़ित रहे हैं, जबकि पहली लहर में मात्र 4 दिनों में ही ठीक हो गये थे. और अब भी वे इससे राहत महसूस नहीं करते. 

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर ये बोले सीजेआई

सीजेआई ने COVID-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट की गंभीर बताते हुए कहा कि ये एक साइलेंट किलर है, इससे संक्रमित व्यक्ति को उबरने में असामान्य रूप से लंबा समय लग रहा है. इसके मामलों में 15 हजार से अधिक का इजाफा हुआ है. 

विकाससिंह ने सीजेआई के प्रत्युतर में कहा कि ये ओमिक्रोन बेहद हल्का है. आपके मामले में इसका प्रभाव दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, लेकिन लोग ठीक हो रहे हैं. जिस पर सीजेआई ने जवाब देते हुए कहा कि ये एक साईलेंट किलर हैं लेकिन फिर वे भी इस मामले को देखेंगे.

सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ इन दिनों हो रही फिजिकल हियरिंग

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में बुधवार और गुरुवार पर ही फिजिकल हियरिंग कर रहा है. जिसमें अधिवक्ता ​मौजूद रहकर पैरवी कर सकते हैं. सप्ताह के दूसरे दिनों में वर्चुअल तरीके से सुनवाई हो रही हैं. विकाससिंह ने फुल फिजिकल मोड पर सुनवाई के लिए अनुरोध किया है.

यह भी पढ़िए: राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट 9 मार्च को करेगा सुनवाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़