दिल्ली: कोरोना के संकट को देखते हुए पूरी दुनिया सहमी हुई है और भारत में तमाम इंतजामों के बावजूद दिन पर दिन नये केस मिल रहे हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 127 हो गयी है. दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के दो केस सामने आए हैं. नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले है. दोनों को उनकी फैमिली से अलग रखा गया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


दिल्ली में 31 मार्च तक सार्वजनिक स्थल बंद


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक सभी जिम, नाइट क्लब बंद करवा दिये हैं. 50 से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है. केजरीवाल ने कहा है कि हो सके तो शादियां भी टाल दें. यूपी के मेरठ में नगर निगम ने क्लोरीन युक्त पानी वाले टैंकरों को शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाया है. दिल्ली में लालकिला, कुतुबमीनार जैसे ऐतिहासिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है.


बिहार में विधानसभा स्थगित, असम में टाइगर रिजर्व बंद


बिहार में कोरोना वायरस के चलते विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ओडिशा में सभी टूरिस्टों से पुरी छोड़ने की अपील की गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र को 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस के मद्देनजर असम में सभी टाइगर रिजर्व, सैंक्चुअरी, नेशनल पार्कों को 17 से 29 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है.   


ये भी पढ़ें- Corona के संकट से निपटने को तैयार है भारत, PM मोदी ने Twitter पर किया संवाद


महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित


कोरोना वायरस से सबजे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर 'ग्रुप टूर' पर रोक लगा दी है. ये रोक धारा 144 के अंतर्गत लगाई गई है. इसके अलावा पुणे में भी धारा 144 लागू की जाएगी. 



ये भी पढ़ें- कोरोना से युद्धस्तर पर लड़ रहा है देश, कर्नाटक में 2 और पीड़ितों सहित देश में 116 संक्रमित