नई दिल्लीः भारत कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ रहा है. हर मोर्चे पर कड़ी तैयारी और मुस्तैदी है. अस्पताल, ऑफिस, घर, सरकारी व निजी संस्थान और यहां तक की बाजारों में भी कोरोना से लड़ते युद्धवीर दिखाई दे रहे हैं. लोग सचेत हैं और एक-दूसरे को भी सुरक्षित रहने और बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ट्विटर के जरिए लोगों से संवाद किया और कहा कि डरिए मत, हौसला रखिए और कुछ भी ऐसा मत कीजिए, जो दूसरों के लिए भी परेशानी बने. हालांकि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को 116 कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा सामने आया है.
कर्नाटक में दो नए मरीज
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. सोमवार रात तक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 114 थी, जो अब बढ़कर 116 हो गई है. कर्नाटक में दो नए मरीजों में COVID-19 की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.
K'taka Min for Medical Education: 2 more cases of #COVID19 confirmed in state. 2 people, one in Kalburgi & another in Bengaluru tested positive. Both patients quarantined&treated at isolation facilities.
Total 8 #Coronavirus positive cases have been reported in the state so far pic.twitter.com/UotgT6KzFn
— ANI (@ANI) March 16, 2020
पीड़ितों को आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. यहां स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल 21 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं. हालांकि हालात को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च तक की जा सकती है.
महाराष्ट्र है अधिक प्रभावित
कोरोना वायरस से सबजे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर 'ग्रुप टूर' पर रोक लगा दी है. ये रोक धारा 144 के अंतर्गत लगाई गई है. इसके अलावा पुणे में भी धारा 144 लागू की जाएगी. सोमवार को पुणे के डिविजनल कमिश्नर दीपक म्हैसकर ने कहा कि पुणे में धारा 144 लागू करेंगे, लेकिन संचार पर पाबंदी नहीं होगी. पुणे में धारा 144 लागू करने का अधिकार पुणे पुलिस को दिया गया है.
2 घंटे ही काम करेगा बॉम्बे हाईकोर्ट
पिंपरी चिचंवड में धारा 144 लागू की है, लेकिन संचार पर पाबंदी नहीं है. भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए उपाय किए गए हैं. जहां संभव है, वहां कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. पुणे में सबसे ज्यादा 16 मामले कोरोना वायरस संक्रमण के आए हैं. इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि वह आज (मंगलवार से) केवल 2 घंटे (12 से 2 बजे) काम करेगा.
निचली अदालत भी अब यह सुनिश्चित करेंगी कि वह दिन में केवल 3 घंटे काम करेंगी. वहीं मुंबई पुलिस ने फॉरेन और डोमेस्टक दोनों तरह के टूर पर रोक लगाई है. मुंबई में ये नियम 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है.
कोरोनाः जानिए परीक्षण के लिए किसे लगी पहली वैक्सीन, बस कुछ महीनों में इलाज होगा
उत्तराखंड में एक कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तराखंड ने कोरोना परीक्षण के लिए अब तक कुल 32 नमूने एकत्र किए हैं. इनमें से 23 सैंपल का रिजल्ट आ गया. जिनमें 22 केस नेगेटिव और एक केस पॉजिटिव आया है. बाकी 9 और रिजल्ट का अभी इंतजार है.
Directorate of Health Services, Uttarakhand: A total of 32 samples have been collected for #COVID19 testing till date. Result of 23 samples received, 22 are negative and 1 is positive. Result of 9 samples is awaited. pic.twitter.com/mNHykRLeRp
— ANI (@ANI) March 16, 2020
यहां भी लोगों से अपील की गई है कि वह भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं, जरूरत हो तो ही बाहर निकलें.
वैष्णों देवी में भी जांच
देश के बड़े तीर्थ स्थलों और सबसे अधिक श्रद्धालुओं के आकर्षण स्थल वैष्णो देवी मंदिर में भी बचाव के लिए एहतियात बरती जा रही है. जम्मू और कश्मीर, वैष्णो देवी में प्रवेश द्वार पर भक्तों की जांच थर्मामीटर गन से की जा रही है.
Jammu&Kashmir: Devotees at Vaishno Devi are being checked with thermometer guns at the entry gate. Shrine Board had yesterday issued an advisory to NRIs/ foreigners&other visitors to not to visit Shrine for 28 days after landing in India as a precautionary measure. #Coronavirus. pic.twitter.com/aOfYdyR4Qz
— ANI (@ANI) March 16, 2020
श्राइन बोर्ड ने NRI / विदेशियों और अन्य आगंतुकों को एक एडवाइजरी जारी की थी कि वे 28 दिनों तक वैष्णों देवी धाम की यात्रा न करें.
Corona Virus: दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति की वजह से 4800 लोग संक्रमित