कोरोना से युद्धस्तर पर लड़ रहा है देश, कर्नाटक में 2 और पीड़ितों सहित देश में 116 संक्रमित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ट्विटर के जरिए लोगों से संवाद किया और कहा कि डरिए मत, हौसला रखिए और कुछ भी ऐसा मत कीजिए, जो दूसरों के लिए भी परेशानी बने. हालांकि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को 116 कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा सामने आया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 17, 2020, 09:26 AM IST
    • कोरोना वायरस से सबजे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं.
    • श्रद्धालुओं के आकर्षण स्थल वैष्णो देवी मंदिर में भी बचाव के लिए एहतियात बरती जा रही है
कोरोना से युद्धस्तर पर लड़ रहा है देश, कर्नाटक में 2 और पीड़ितों सहित देश में 116 संक्रमित

नई दिल्लीः भारत कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ रहा है. हर मोर्चे पर कड़ी तैयारी और मुस्तैदी है. अस्पताल, ऑफिस, घर, सरकारी व निजी संस्थान और यहां तक की बाजारों में भी कोरोना से लड़ते युद्धवीर दिखाई दे रहे हैं. लोग सचेत हैं और एक-दूसरे को भी सुरक्षित रहने और बचाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ट्विटर के जरिए लोगों से संवाद किया और कहा कि डरिए मत, हौसला रखिए और कुछ भी ऐसा मत कीजिए, जो दूसरों के लिए भी परेशानी बने. हालांकि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को 116 कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा सामने आया है. 

कर्नाटक में दो नए मरीज
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. सोमवार रात तक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 114 थी, जो अब बढ़कर 116 हो गई है. कर्नाटक में दो नए मरीजों में COVID-19 की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.

पीड़ितों को आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. यहां स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल 21 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं. हालांकि हालात को देखते हुए इसकी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च तक की जा सकती है. 

महाराष्ट्र है अधिक प्रभावित
कोरोना वायरस से सबजे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर 'ग्रुप टूर' पर रोक लगा दी है. ये रोक धारा 144 के अंतर्गत लगाई गई है. इसके अलावा पुणे में भी धारा 144 लागू की जाएगी. सोमवार को पुणे के डिविजनल कमिश्नर दीपक म्हैसकर ने कहा कि पुणे में धारा 144 लागू करेंगे, लेकिन संचार पर पाबंदी नहीं होगी. पुणे में धारा 144 लागू करने का अधिकार पुणे पुलिस को दिया गया है. 

2 घंटे ही काम करेगा बॉम्बे हाईकोर्ट
पिंपरी चिचंवड में धारा 144 लागू की है, लेकिन संचार पर पाबंदी नहीं है. भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए उपाय किए गए हैं. जहां संभव है, वहां कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. पुणे में सबसे ज्यादा 16 मामले कोरोना वायरस संक्रमण के आए हैं. इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला किया है कि वह आज (मंगलवार से) केवल 2 घंटे (12 से 2 बजे) काम करेगा.

निचली अदालत भी अब यह सुनिश्चित करेंगी कि वह दिन में केवल 3 घंटे काम करेंगी. वहीं मुंबई पुलिस ने फॉरेन और डोमेस्टक दोनों तरह के टूर पर रोक लगाई है. मुंबई में ये नियम 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है. 

कोरोनाः जानिए परीक्षण के लिए किसे लगी पहली वैक्सीन, बस कुछ महीनों में इलाज होगा

उत्तराखंड में एक कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तराखंड ने कोरोना परीक्षण के लिए अब तक कुल 32 नमूने एकत्र किए हैं. इनमें से 23 सैंपल का रिजल्ट आ गया. जिनमें 22 केस नेगेटिव और एक केस पॉजिटिव आया है. बाकी 9 और रिजल्ट का अभी इंतजार है.

यहां भी लोगों से अपील की गई है कि वह भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं, जरूरत हो तो ही बाहर निकलें. 

वैष्णों देवी में भी जांच
देश के बड़े तीर्थ स्थलों और सबसे अधिक श्रद्धालुओं के आकर्षण स्थल वैष्णो देवी मंदिर में भी बचाव के लिए एहतियात बरती जा रही है. जम्मू और कश्मीर, वैष्णो देवी में प्रवेश द्वार पर भक्तों की जांच थर्मामीटर गन से की जा रही है.

श्राइन बोर्ड ने NRI / विदेशियों और अन्य आगंतुकों को एक एडवाइजरी जारी की थी कि वे 28 दिनों तक वैष्णों देवी धाम की यात्रा न करें. 

Corona Virus: दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति की वजह से 4800 लोग संक्रमित

 

ट्रेंडिंग न्यूज़