भारत में कोरोना की अबतक की सबसे लंबी छलांग, 24 घंटे में करीब 17 हजार नये केस
देश में कोरोना वायरस ने अबतक की सबसे लंबी छलांग लगाई है, सिर्फ 24 घंटे के भीतर करीब 17 हजार नये मामले सामने आए हैं. इस रफ्तार को देखकर हर कोई सहमा हुआ है. इस रिपोर्ट में देखिए, ताजा अपडेट..
नई दिल्ली: कोरोना नाम के एक अदृश्य दुश्मन ने पूरी दुनिया में बवाल मचा रखा है. देश और दुनिया को अपने शिकंजे में कसने वाले इस खूंखार वायरस Covid-19 ने हर किसी को सहमा दिया है. हर रोज कोरोना और भी भयानक रूप धारण करता दिखाई दे रहा है. दुनिया में तेजी से पांव पसारते इस कोरोना ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना दिया है. आपको भारत के ताजा हाल से रूबरू करवाते हैं.
24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार 922 मामले
भारत में कोरोना का तांडव किस स्तर पर है, आपको इसकी आकड़ों के मुताबिक पूरी जानकारी देते हैं. क्योंकि आंकड़े बेहद डरावने हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह जो आंकड़े जारी किए वो कोरोना की सबसे बुरी स्थिति का उदाहरण है. कोरोना वायरस का तांडव भारत में लगातार कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में 16 हजार 922 नए केस सामने आए हैं, वहीं बीते 24 घंटे में 418 लोगों को कोरोना ने मार डाला. देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 73 हजार के पार पहुंच गया है.
भारत में कोरोना वायरस पर नवीनतम जानकारी
आपको हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस से जुड़े ताजा हाल से रूबरू होना चाहिए. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 86 हजार 514 पहुंच गई है. वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 4 लाख 73 हजार 105 सामने आ चुके हैं.
वहीं कोरोना वायरस से ठीक हुए और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले लोगों की संख्या दो लाख 73 हजार के पार पहुंच चुकी है. कोरोना के कहर के बीच ये एक राहत भरी जानकारी है कि भारत में प्रति लाख आबादी पर दुनिया में सबसे कम मामले हैं. स्वस्थ हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2 लाख 73 हजार 697 पर पहुंच गई है. यानी इतने सारे लोग कोरोना को हराकर घर वापस लौट आए हैं. वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या 14,894 पहुंच गई है.
हिन्दुस्तान के लिए कोरोना पर राहत भरी जानकारी
कोरोना वायरस के कहर के बीच भारत के लिए एक राहत भरी जानकारी भी है. कोरोना संक्रमण पर अच्छी खबर ये है कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 57 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
कोविड-19 की रिकवरी दर 56.70% से बेहतर होकर 57.42% पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 13,012 मरीज ठीक हुए है. यानी जितनी तेजी से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं, उससे कई गुना ज्यादा रफ्तार भारत के लोग कोरोना को मात दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: इस 'रोड'मैप के दम पर सीमा पर मजबूत हुआ हिन्दुस्तान
कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर किसी की भूमिका काफी अहम है. कोविड-19 के लक्षण विकसित करने पर घबराएं नहीं, तुरंत 1075 पर कॉल करें.
इसे भी पढ़ें: नगालैण्ड और मिजोरम में भूकंप के झटके
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस-चीन में क्या है कनेक्शन, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका