नई दिल्ली: लद्दाख में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण सड़क का काम यूपीए सरकार ने होने नहीं दिया. ये यूपीए सरकार और गांधी परिवार पर बड़ा आरोप है और ये आरोप लद्दाख के जंसकार के काउंसलर स्टांजिन लप्पा ने लगाया है.


कांग्रेस पर लद्दाख से 'विश्वासघात' के 5 बड़े आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोप नंबर 1. कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश से विश्वासघात किया
आरोप नंबर 2. लद्दाख को देश से जोड़ने वाली सड़क का काम लटकाया
आरोप नंबर 3. वर्ष 2004-2014 तक लेह-मनाली रोड प्रोजेक्ट पर काम नहीं 
आरोप नंबर 4. यूपीए सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सड़क निर्माण में देरी
आरोप नंबर 5. यूपीए सरकार चाहती तो 13 साल पहले पूरा होता रोड प्रोजेक्ट


लद्दाख के जंसकार के काउंसलर का कांग्रेस पर बड़ा आरोप सामने आया है. जंसकार के काउंसलर स्टांज़िन लप्पा ने ZEE मीडिया से कहा कि यूपीए सरकार में सड़क निर्माण में देरी की गई. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सड़क के निर्माण में UPA सरकार में देरी की गई.


स्टांज़िन ने ये भी आरोप लगाया है कि लेह-मनाली रोड के निर्माण में लापरवाही की गई. साल 2004-2014 तक अहम सड़क पर कोई काम नहीं हुआ. 2007 में लेह-मनाली सड़क बनकर तैयार होनी थी. आपको बता दें कि लेह-मनाली रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी अटल सरकार ने दी थी.


इस 'रोड'मैप के दम पर सीमा पर मजबूत हुआ हिन्दुस्तान


यूपीए सरकार ने क्यों लटकाया 'लेह सड़क निर्माण'?


लद्दाख के काउंसलर का तत्कालीन यूपीए सरकार पर बड़ा आरोप सामने आया है कि कांग्रेस ने लद्दाख को देश से जोड़ने वाली सड़क का काम लटकाया था. ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर UPA सरकार ने 'लेह सड़क निर्माण' क्यों लटकाया था?


UPA सरकार में लेह को मनाली से जोड़ने वाली सड़क में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. सुरक्षा के लिहाज से ये परियोजना काफी अहम थी. तो क्या चीन का काम आसान बना रहा था 'गांधी परिवार'?


वाजपेयी सरकार ने इस सड़क परियोजना को मंजूरी दी थी और ऐसा आरोप सामने आया है कि वर्ष 2004-2014 तक लेह-मनाली रोड प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया गया, तो क्या मोदी सरकार नहीं आती तो लद्दाख संकट में होता?


लद्दाख में गांधी परिवार के 'अधर्म' पर बड़ी जानकारी सामने आई है तो सवाल खड़े होने भी लाजमी हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी और उस वक्त की UPA सरकार को इन मुख्य 5 सवालों के जवाब देने चाहिए.


सवाल नंबर 1). राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस का खिलवाड़ क्यों?
सवाल नंबर 2). कांग्रेस ने चीन के डर से सड़क नहीं बनाई?
सवाल नंबर 3). यूपीए सरकार को राष्ट्रहित की नहीं चीन की चिंता थी?
सवाल नंबर 4). 10 साल यूपीए की सरकार में 'सड़क संकल्प' कमजोर पड़ा?
सवाल नंबर 5). लद्दाख के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कांग्रेस जागी क्यों नहीं?


इसे भी पढ़ें: सीमा विवाद पर कांग्रेस की करतूत से खफा हैं शरद पवार, दे दी ये नसीहत


इसे भी पढ़ें: चीन मामले पर कांग्रेस को 'अपनों' ने ही घेरा, मिलिंद देवड़ा ने भी दी ये सीख



इसे भी पढ़ें: भारत को डरा रहा है कोरोना: 24 घंटे में अबतक की सबसे ऊंची छलांग, करीब 20 हजार नये केस