गाय की रक्षा सबके हित में चाहे हिंदू हो या मुस्लिम, इसाई: RSS नेता
गोरक्षा को लेकर संघ की विचारधारा बेहद मुखर रही है. संगठन की तरफ से गोरक्षा को लेकर अभियान चलाने के अलावा समय-समय पर इसके पक्ष में बयान दिए जाते रहे हैं. इसी क्रम में भैया जी ने कहा- गोमाता की हर चीज मानव जीवन की रक्षा करती है और उसका पोषण करती है। मानव के अस्तित्व के लिए गायों का जीवित रहना जरूरी है.’
नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीनियर लीडर सुरेश जोशी (भैयाजी) का कहना है कि गोरक्षा देश के सभी संप्रदायों के हित में है. उन्होंने कहा कि गोरक्षा हिंदू-मुस्लिम-ईसाई या फिर किसी अन्य देश के व्यक्ति के लिए भी हित की बात है. हालांकि उन्होंने इस बात दुख जताया कि देश के लोगों को अब भी समझाना पड़ता है कि गोरक्षा का महत्व क्या है?
भैया जी जोशी RSS की कार्य समिति के सदस्य हैं और पूर्व में महासचिव रह चुके हैं. उन्होंने नागपुर जिले में गोरक्षण सभा की एक नई योजना के भूमि पूजन पर यह बातें कही हैं. भैया जी ने कहा-अतीत में, हिंदू समुदाय कई अन्य मुद्दों के साथ-साथ गायों के प्रति उदासीन हो गया. हालांकि कुछ लोगों ने 1888 में ‘गोरक्षण सभा’ के माध्यम से गोरक्षा के लिए काम करना शुरू किया. हालांकि यह दुखद है कि हमें भारत में गोरक्षा का कार्य करने की जरूरत पड़ रही है. यह दुखद है कि हमें लोगों को भारत में गाय संरक्षण के महत्व को समझाना पड़ रहा है.
रिसर्च का दिया हवाला
गाय से जुड़े रिसर्च को लेकर भैया जी ने कहा- गाय पर जितने भी शोध चल रहे हैं, वे बताते हैं कि इसकी सुरक्षा मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह बात हिंदुओं, मुसलमानों, ईसाइयों पर लागू होती है और भारत, अमेरिका और अन्य सभी स्थानों पर लागू होती है, क्योंकि प्रकृति हर जगह एक जैसी है.
मुखर रही है RSS की विचारधारा
बता दें कि गोरक्षा को लेकर संघ की विचारधारा बेहद मुखर रही है. संगठन की तरफ से गोरक्षा को लेकर अभियान चलाने के अलावा समय-समय पर इसके पक्ष में बयान दिए जाते रहे हैं. इसी क्रम में भैया जी ने कहा- गोमाता की हर चीज मानव जीवन की रक्षा करती है और उसका पोषण करती है। मानव के अस्तित्व के लिए गायों का जीवित रहना जरूरी है.’
ये भी पढ़ें- क्या मोदी सरकार ने संविधान से 'Socialist' और 'Secular' शब्द हटा दिए, जानें क्यों शुरू हुई ये चर्चा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.