CRPF महानिदेशक कुलदीप सिंह को मिला NIA DG का अतिरिक्त प्रभार

सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को एनआईए का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वो पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के अधिकारी हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2021, 01:50 PM IST
  • CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी
  • गृह मंत्रालय ने डीजी एनआईए का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
CRPF महानिदेशक कुलदीप सिंह को मिला NIA DG का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख कुलदीप सिंह को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सोमवार को संभालेंगे पद

सीआरपीएफ महानिदेशक (CRPF Director General) कुलदीप सिंह सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे वाई सी मोदी का स्थान लेंगे. गृह मंत्रालय ने एक आदेश में यह जानकारी दी.

84 बैच के IPS अधिकारी हैं मोदी

असम-मेघालय काडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई सी मोदी सितंबर 2017 में इस संघीय आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी के प्रमुख नियुक्त हुए थे.

गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि एनआईए के महानिदेशक वाई सी मोदी 31 मई, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और संबंधित प्राधिकार ने सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह को एनआईए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार तब तक देने पर मुहर लगा दी है.

कुलदीप सिंह को इस ये जिम्मेदारी सौंपने के साथ गृह मंत्रालय ने बताया है कि जब तक कि इस पद के लिए किसी की नियुक्ति नहीं हो जाती या इस संबंध में अगला आदेश नहीं आ जाता.

कौन हैं कुलदीप सिंह?

आपको बता दें, बीते 1 मार्च 2021 को बंगाल चुनाव के ठीक पहले आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह (IPS officer Kuldeep Singh) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक (डीजी) का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया था.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन और कोरोना पर प्रियंका गांधी की मौत वाली पॉलिटिक्स!

सीआरपीएफ महानिदेशक (CRPF Director General) को अब नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह मंत्रालय ने कुलदीप सिंह को डीजी सीआरपीएफ के साथ NIA अतिरिक्त प्रभार दिया है, जोकि पश्चिम बंगाल कैडर के 1986 बैच के अधिकारी हैं. उनके पास बंगाल में चुनाव के साथ-साथ लंबा प्रशासनिक अनुभव है.

इसे भी पढ़ें- क्या 50 साल की उम्र में सठिया गए हैं राहुल गांधी? कोरोना पर दे रहे हैं अनर्गल बयान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़