नई दिल्ली: पूर्व राष्‍ट्रपति और देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukharjee) का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह 10 अगस्‍त से अस्‍पताल में भर्ती थे. उनका अंतिम संस्‍कार आज दिन में 2 बजे किया जाएगा. प्रणब मुखर्जी हिंदुस्तान के लोकप्रिय नेता, शानदार लेखक और महान विचारक के रूप में जाने जाते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर लोग कर रहे हैं अंतिम दर्शन


उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukharjee) के अंतिम दर्शन सुबह नौ  बजे से 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर किये जा सकते हैं. गौरतलब है कि प्रणब दा कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. कोरोना काल को देखते हुए सामाजिक दूरी समेत सभी जरूरी प्रोटोकॉल का ख्‍याल रखा जाएगा.


क्लिक करें- Pranab Mukherjee- पत्रकार, प्रोफेसर, राष्ट्रपति, जानिए पूर्व राष्ट्रपति के जीवन के पहलू


2 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार


आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 2 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी नोट में कहा गया है कि 9.15 बजे से 10.15 तक ऑफिशियल डिगनिटरी और उसके बाद 45 मिनट तक दूसरे डिगनिटरी श्रद्धांजलि दे सकेंगे.  इसके बाद एक घंटा आम लोगों के लिए रहेगा. अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा.


क्लिक करें- Sushant death case: रिया से चौथे दिन हुई 9 घंटे पूछताछ, आज फिर CBI ने किया है तलब


आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में निधन हो गया था. 2012 से 2017 तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे. प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.