Sushant death case: रिया से चौथे दिन हुई 9 घंटे पूछताछ, आज फिर CBI ने किया तलब

आज मुंबई के डीआरडीओ(DRDO) गेस्टहाउस में रिया की पेशी फिर से सीबीआई(CBI) अधिकारियों के सामने होगी. ये रिया से पूछताछ का पांचवा दिन है. सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की रहस्यमय मौत के मामले में रिया से अब तक 35 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2020, 12:04 PM IST
    • रिया से आज फिर होगी पूछताछ
    • अब तक सीबीआई कर चुकी है 35 घंटे की पूछताछ
    • सुशांत की बहन से कराया गया रिया का सामना
Sushant death case: रिया से चौथे दिन हुई 9 घंटे पूछताछ, आज फिर CBI ने किया तलब

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की रहस्यमय मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से चौथे दिन सीबीआई(CBI) अधिकारियों ने 9 घंटे तक पूछताछ की. जिसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया. लेकिन उन्हें मंगलवार यानी आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

आज फिर होगी रिया की पेशी

 आज मंगलवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से लगातार पांचवें दिन पूछताछ होगी. रिया चक्रवर्ती को CBI ने सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच बुलाया है. बीते चार दिनों में रिया से CBI अब तक 35 घंटे पूछताछ कर चुकी है. सोमवार को पूछताछ के दौरान 14 जून को सुशांत के घर पर रहे सिद्धार्थ पीठानी सहित सभी 4 गवाह DRDO गेस्ट हाउस में मौजूद रहे. सोमवार को ही सुशान्त सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी लंबी पूछताछ हुई. मामले में रिया के साथ श्रुति मोदी भी आरोपी हैं. 

मीडिया से नाराज रिया

सोमवार को सीबीआई की पूछताछ के बाद DRDO के गेस्ट हाउस से निकलकर रिया ने मीडिया के खिलाफ सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसका आरोप था कि बिल्डिंग में मीडिया के जमावड़े की वजह से वह अपने घर तक नहीं पहुंच पा रही हैं. 

सुशांत की बहन मीतू से सामना 
दिल्ली में सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने CBI के सामने अपना बयान दर्ज कराया. प्रियंका से 9 घंटे सवाल-जवाब किये गये. सीबीआई ने गोवा के कारोबारी गौरव आर्या से प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग्स चैट मामले में 9 घंटे पूछताछ की.

रिया के भाई से भी पूछताछ 
CBI ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस में कई लोगों से पूछताछ की, बहन मीतू सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन पूछताछ हुई. सुशांत की मैनेजर रह चुकी श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी से भी सवाल हुए. सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज सिंह और अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ की थी. 

ये भी पढ़ें- रिया से तीसरे दिन पूछे गए थे कौन से सवाल

ट्रेंडिंग न्यूज़