नई दिल्ली: सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद की सबसे पनाहगाह है. पाकिस्तान को आतंकवादियों को पालता और पोसता है. भारत के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आता. दुनिया भर के बड़े आतंकी और आतंकी संगठन पाकिस्तान को अपने लिए सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं. क्योंकि आतंकवाद ही पाकिस्तान की राष्ट्रनीति है.


पाकिस्तान नहीं आतंकिस्तान कहिए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रखी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद ही पाकिस्तान की राष्ट्रनीति है और आतंकवाद फैलाना ही पाकिस्तान का मंसूबा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपनी स्टेट पॉलिसी बनाया हुआ है. सामने आकर 4 बार लड़कर वो परास्त हो चुका है मगर अजब पड़ोसी है कि वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है.'


एक ऐसा देश जिसकी राष्ट्रनीति है आतंकनीति 


पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है. जहां आतंकवाद की जड़े गहराई तक जमी हुई हैं. वहां की सरकार, वहां की आर्मी और वहां की खुफिया एजेंसी ISI सब उसको सींचने का काम करती है. भारत में आतंक फैलाने वाले जितने भी आतंकी संगठन हैं. वो सब पाकिस्तान से चलते हैं, उन सभी के मुखिया पाकिस्तान से हैं और पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं. जिन्हें पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी ISI पूरी मदद देती है.



भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने वाले आतंकी संगठन के सरगना को पाकिस्तान पालता और पोसता है. 


आतंकियों का अड्डा है पाकिस्तान


26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड नंबर 1 हाफिज सईद पाकिस्तान में है.
26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड नंबर 2 और लश्कर ए तैयबा का मुखिया जकीउर रहमान लखवी भी पाकिस्तान में ही है.
2011 संसद हमले और पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जैश ए मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर भी पाकिस्तान में है.
जम्मू कश्मीर में कई आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन का मुखिया सैयद सलाउद्दीन भी पाकिस्तान में छिपा बैठा है.
1993 बम धमाकों का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भी पाकिस्तान की ISI ने छिपा रखा है.


ये वो लोग हैं, जो भारत के खिलाफ आतंक फैलाते रहे हैं और पाकिस्तान ने इन्हें छिपा रखा है. सिर्फ भारत के खिलाफ साज़िश रचने वाले ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाले कई खूंखार आतंकी भी पाकिस्तान की गोद में ही पलते रहे हैं और अभी भी पल रहे हैं.


जब अमेरिका ने लादेन को उड़ाया


2001 का 9/11 आतंकी हमले ने कैसे अमेरिका सहित पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस आतंकी हमले को अलकायदा ने अंजाम दिया था. अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन को अमेरिका अफगानिस्तान में ढूंढ रही थी, लेकिन लादेन पाकिस्तान में छिपा बैठा था. अमेरिकी फौज ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में लादेन को ढूंढकर मार गिराया था.


अलकायदा ने दुनियाभर में आतंक फैलाया और उसे पाकिस्तान ने ट्रेनिंग दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद सार्वजनिक मंच पर इस बात को कबूल किया है. जिस देश की सेना और वहां की खुफिया एजेंसी ही आतंकियों को आतंक फैलाने की ट्रेनिंग दे. उस देश की राष्ट्रनीति आतंकवाद तो होगी ही. 


पाकिस्तान के आतंकनीति का खुलासा पिछले हफ्ते एक बार फिर हुआ, इस बार खुलासा खुद पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कर दिया. उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान देकर अपने पीएम मियां इमरान को फंसा दिया था. जो पाकिस्तान धर्म और आस्था के जरिए भी पड़ोसी देशों में आतंकवाद फैलाने का मंसूबा रखता है. तो सोचिए उस देश की राष्ट्रनीति आतंकवाद नहीं तो क्या होगी.


इसे भी पढ़ें: क्या फिर से टूटने वाला है पाकिस्तान? सेना में बगावत की सुगबुगाहट शुरु


दुनिया के बड़े आतंकी हमलों में पाकिस्तान का रोल


आतंकवाद ही पाकिस्तान की राष्ट्रनीति है. ये तो आंकड़े भी साबित करते हैं. दुनिया में जहां-जहां बड़े आतंकी हमले हुए उसका पाकिस्तान से कोई न कोई कनेक्शन जरूर निकला है.


1- दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी हमला 9/11 था- इस हमले में 3000 के करीब लोग मारे गए. इसे अलकायदा ने अंजाम दिया, अलकायदा का मुखिया ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में ही छिपा था.
2- 26/11 मुंबई हमला भारत पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा हमला है- इस आतंकी हमले में 166 लोगों की जान गई थी. हमलावर आतंकी अजमल कसाब पाकिस्तानी था और इस पूरी साजिश को अंजाम दिया. हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी ने दोनों पाकिस्तान में ही हैं.
3- 2005 में लंडन में बम धमाके हए थे, जिसमें 52 लोग मारे गए थे. उस आतंकी हमले के साज़िशकर्ता शहजाद और मोहम्मद सिद्दिकी पाकिस्तानी मूल के थे.
4- 2015 में पेरिस में शूट आउट हआ था, उस आतंकी हमले में 130 लोगों की जान गई थी. उस आतंकी हमले में शामिल 11 लोगों में से एक पाकिस्तानी मूल का मोहम्मद उस्मान भी था.
5- पिछले महीने लंडन में चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. इसे अंजाम देने वाला आतंकी पाकिस्तानी मूल का उस्मान खान जिसे पुलिस ने मार गिराया था.


इसे भी पढ़ें: इन 5 झूठ की वजह से, बंद हो जाएगा पाकिस्तान का 'हुक्का पानी'!