नई दिल्ली: पाकिस्तान के पास 60 दिन से भी कम बचे है इसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह बर्बाद होने जा रहा है, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF में पाकिस्तान ने दुनिया को गुमराह करने वाली और बैन से बचने के लिए झूठी रिपोर्ट सौंपी हैं.
दुनिया को ऐसे गुमराह कर रहा है पाकिस्तान
7 दिसंबर को FATF पाकिस्तान की रिपोर्ट का जायजा लेगा. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने जो रिपोर्ट FATF में सौंपी है, उसमें दुनिया को गुमराह करने के लिए और ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए पांच बड़े झूठ बोले गए हैं.
बैन से बचने के लिए पाकिस्तान के झूठ
झूठ नंबर 1
पाकिस्तान ने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कदम उठाए
झूठ नंबर 2
आतंकियों को पैसा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई
झूठ नंबर 3
आतंकियों को रकम पहुंचाने वाले 700 मामलों की जांच
झूठ नंबर 4
आतंकियों को पैसे देने वाले 170 लोगों को पकड़ा
झूठ नंबर 5
कई संगठनों की 1000 से ज्यादा की संपत्ति ज़ब्त
पाकिस्तान के पास आखिरी 60 दिन!
जो पाकिस्तान 70 साल से नहीं सुधरा क्या वो 60 दिन में सुधर सकता है. जाहिर है सवाल का जवाब नहीं में ही है. लेकिन अब पाकिस्तान को माफी नहीं मिलेगी. क्योंकि एफएटीएफ के टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के 27 मानकों में से 22 पर पाकिस्तान खरा नहीं उतर पाया था. इसके बाद एफएटीएफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान फरवरी 2020 तक एक्शन प्लान पूरा नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है. ब्लैक लिस्ट होने पर पाकिस्तान का 'हुक्का पानी' बंद हो जाएगा.
ब्लैक लिस्ट होने पर पाकिस्तान का 'हुक्का पानी' बंद
विदेश से कारोबार करना मुश्किल हो जाता है
बैंकिंग व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाती है
एक्सपोर्ट का भुगतान करने में देर लग जाती है
आतंकियों पर एक्शन लेने के टास्क मिलते हैं
ब्लैक लिस्ट होने पर विदेशी कर्ज़ लेना मुश्किल
ब्लैक लिस्ट में इस वक्त ईरान और उत्तर कोरिया
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी नेताओं में लगी है खुद को ज्यादा बेवकूफ साबित करने की होड़
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का वजूद खतरे में पड़ता जा रहा है, लोग महंगाई और सरकार की तानाशाही से त्राहीमाम कर रहे हैं. लेकिन, पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम और सेना है कि मानती नहीं, वो बार-बार हिन्दुस्तान में दहशतगर्दी का नंगा नाच करने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचना है. लेकिन वो इस बात को भूल जाता है कि उसके खुद के घर की कैसी बदतर हालत होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: इमरान की 'कैबिनेट' घबराई, हिन्दुस्तान करेगा 'चढ़ाई'! PAK की बौखलाहट के 3 सबूत