दिल्ली: धर्मांतरण की बड़ी साजिश का खुलासा, चैंबर में वकील करवाता था धर्म परिवर्तन
दिल्ली बार काउंसिल(बीसीडी) ने आरोपी वकील का लाइसेंस सस्पेंड करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस भेजा है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी में धर्म परिवर्तन पर बड़ा खुलासा हुआ है. एक वकील लोगों को बहलाकर उन्हें मुसलमान बनाने की साजिश करता था. वकील पर आरोप है कि वो अपने चैंबर में धर्मांतरण और निकाह करवाने वाली गतिविधियां संचालित करता था.
बार एसोसिएशन ने रद्द किया लाइसेंस
दिल्ली बार काउंसिल(बीसीडी) ने आरोपी वकील का लाइसेंस सस्पेंड करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस भेजा है. वकील पर आरोप है कि वह कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में आवंटित अपने चेंबर का इस्तेमाल धर्मांतरण और निकाह आदि कराने जैसी गतिविधियों के लिए कर रहा था. हालांकि, वकील इकबाल मलिक ने आरोपों का खंडन किया है.
जबरन निकाह और धर्मपरिवर्तन करवाने का संगीन आरोप
बार काउंसिल के सचिव पीयूष गुप्ता ने वकील इकबाल मलिक का नामांकन निलंबित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया.
ये भी पढ़ें- IND vs SL: 'श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में खुद की जगह पक्का करना चाहेंगे शिखर धवन'
इसमें कहा गया कि DBA (दिल्ली बार काउंसिल एसोसिएशन) को पटपड़गंज निवासी सोहन सिंह तोमर नाम के एक व्यक्ति से शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि आपके (इकबाल मलिक) चेंबर का इस्तेमाल समाज-विरोधी और अवैध गतिविधियों के लिए हो रहा है. यहां तक कि आपके चेंबर में धर्म परिवर्तन और मुस्लिम विवाह (निकाह) कराया जा रहा है.
जांच चलने तक वकालत नहीं कर सकता आरोपी वकील
एसोसिएशन ने कहा कि जब तक समिति अपनी जांच रिपोर्ट नहीं दे देती, तब तक इस वकील का लाइसेंस सस्पेंड रहेगा.
उसे कारण बताओ नोटिस मिलते ही सात दिनों के भीतर उसका जवाब देने और 16 जुलाई को शाम चार बजे समिति के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया. ऐसा न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही के आधार पर आगे की कार्रवाई की चेतावनी दी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.