नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को बड़ा निर्णय लेते हुए दिल्ली की राज्य इकाई का उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा को नियुक्त किया है. पार्टी ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद कपिल मिश्रा को यह पद दिया है. मिश्रा की नियुक्ति करने वाले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनका नाम इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित पार्टी के नये पदाधिकारियों की सूची में था, लेकिन किसी कारण से इसकी घोषणा नहीं की जा सकी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल से मतभेदों के बाद ज्वाइन की थी बीजेपी
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके मिश्रा अगस्त 2019 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेद सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली भाजपा में शामिल हो गए थे. पिछले विधानसभा चुनाव में मिश्रा ने भाजपा के टिकट पर मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र से किस्मत आजमाई थी, जिसमें उन्हें 'आप' नेता अखिलेश पति त्रिपाठी से हार का सामना करना पड़ा था.



दिल्ली बीजेपी का मुखर चेहरा
आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने के बाद से कपिल मिश्रा पार्टी का मुखर चेहरा रहे हैं. वो सीएए, एनआरसी जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कपिल मिश्रा अच्छा-खासा सक्रिय रहते हैं. आप छोड़ने के बाद से कपिल मिश्रा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी लगातार आरोप लगाते रहे हैं. 


यह भी पढ़िएः Alexei Navalny: पुतिन के विरोधी की कहानी, जहर दिया गया, गिरफ्तारी हुई और अब सजा 19 साल तक बढ़ाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.