नई दिल्ली: Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ पूजा पर छुट्टी रहेगी. 7 नवंबर, 2024 को दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. दिल्ली की CM आतिशी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM आतिशी में एक्स पर क्या लिखा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर छठ पूजा पर अवकाश के आदेश को साझा करते हुए लिखा-मुझे यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 7 नवंबर को छठ पूजा के त्यौहार की छुट्टी होगी. सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूमधाम से छठ का त्यौहार मना सकेंगे.

CM ने LG वीके सक्सेना को लिखा था पत्र
इससे पहले सीएम आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को पत्र लिखा. इसमें मुख्यमंत्री ने छठ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की फाइल को आगे पारित करने का अनुरोध किया था.

अधिकारियों के साथ भी हुई CM की बैठक
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पूजा को लेकर दिल्ली जल बोर्ड और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी की. उन्होंने निर्देश दिए कि अंतिम समय में अफरातफरी न हो, इसको लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. इससे श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के वोटर
बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. यहां पर बड़ी संख्या में ऐसे वोटर भी हैं, जो पूर्वांचल से हैं. दिल्ली की AAP सरकार इन्हें लुभाना चाहती है. लिहाजा, छठ के पर्व पर अवकाश करने से पूर्वांचल के वोटर प्रभावित होंगे.

दिल्ली में 1000 से अधिक छठ घाट होंगे तैयार
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में आप की सरकार ने 1000 से अधिक स्थानों पर छठ घाट तैयार कर दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी छठ घाटों पर टेंट, बिजली, साफ पानी, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल फैसिलिटी, पावर बैकअप, CCTV कैमरे समेत कई बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है. 



ये भी पढ़ें- Shakti Scheme: क्या है शक्ति स्कीम, जिस पर कांग्रेसी नेताओं में ही मचा बवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.