नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना का मामला जितना सियासी होता जा रहा है, संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की पैठ इतनी गहरी है कि वह हर सरकारी विभाग, दफ्तर और एजेंसी में इसका कहर टूटा है और हर जगह इसकी मौजूदगी है, सचिवालय, LG दफ्तर, राष्ट्रपति भवन के बाद अब इसमें नया नाम साकेत कोर्ट का भी जुड़ गया है.
3 जून के बाद से कोर्ट नहीं आईं जज
जानकारी के मुताबिक इस जानलेवा वायरस की चपेट में दिल्ली के साकेत कोर्ट की एक महिला जज भी आ गई हैं. हालांकि महिला जज 3 जून के बाद से कोर्ट रूम में नहीं आई हैं. इसलिए उनसे अन्य लोगों में संक्रमण की आशंका बेहद कम है. महिला जज कोर्ट रूम 208 में बैठती हैं. जिला न्यायाधीश पूनम ए बंबा की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं.
अर्थव्यवस्था पर बड़ी खबर, अगले साल रहेगी इतनी ग्रोथ रेट
रोहिणी कोर्ट के एक जज भी हो चुके हैं संक्रमित
महिला जज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद साकेत कोर्ट में कोर्ट रूम नम्बर 208 को सील कर सैनिटाइज किया गया है. साथ ही महिला जज के संपर्क में आए लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने को कहा गया है. इससे पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के एक जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी थी.
दिल्ली में 18000 एक्टिव केस
दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 31 हजार संक्रमित मरीज हैं. इनमें से 12 हजार लोग ठीक हुए हैं और 18000 एक्टिव केस हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में कुल 900 लोगों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले बुधवार को ही जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के निजी सचिव की कोरोना वायरस की वजह से मौत होने की खबर आई थी. इसके बाद से जामा मस्जिद के फिर बन्द होने के कयास तेज हो गए हैं. इससे पहले भी जामा मस्जिद में कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं.
जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी के सचिव की कोरोना संक्रमण से मौत