नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्होंने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. फैसला दोपहर 2:30 बजे आएगा. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा इस मामले में अपना निर्णय सुनाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल के PA से पूछताछ
इससे पहले सोमवार को ED ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार और आप विधायक दुर्गेश पाठक से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है. अधिकारियों ने बताया कि कुमार का बयान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है.एजेंसी पहले भी इन दोनों से पूछताछ कर चुकी है.



क्या है एजेंसी का आरोप
एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि केजरीवाल की गतिविधियों और कार्यक्रमों के सिलसिले में कुमार से पूछताछ जरूरी है. एजेंसी ने अपने पहले के आरोपपत्रों में आरोप लगाया था कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और कुमार सहित कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपये की 'रिश्वत' के सबूत छुपाने के लिए 170 फोन नष्ट किए, इस्तेमाल किए या बदल दिए.


आतिशी और संदीप पाठक ने क्या कहा?
इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा-बीजेपी किसी भी कीमत पर ‘आप’ को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है. यह उनकी राजनीतिक साजिश है. वहीं पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ‘नेताओं की एक सूची बनाई है और वे पूरी पार्टी को जेल में डालना चाहते हैं ताकि वे मुकाबले में अकेले रहें.