नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना से संबंधित मामले की जांच पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी जाएगी. इस घटना में 23 वर्षीय पहलवान की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सुशील कुमार (37) और उनके सहयोगी अजय को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किये जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच कर रही उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस सोमवार तक इसे आधिकारिक रूप से अपराध शाखा इकाई को सौंप देगी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें मौखिक रूप से बता दिया गया था मामले की आगे की जांच अपराध शाखा की टीम करेगी. यह मामला कल (सोमवार) तक आधिकारिक रूप से हमें सौंप दिया जाएगा.'यह मामला चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई घटना से संबंधित है, जिसमें कथित रूप से सुशील कुमार और अन्य पहलवानों के हमले में पहलवान सागर राणा की मौत हो गई थी जबकि उनके दो दोस्त सोनू और अमित कुमार घायल हो गए थे.
इस घटना के बाद से पहलवान सुशील फरार चल रहे थे. दिल्ली पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी लेकिन 20 दिन बाद पुलिस ने दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास सुशील कुमार और उसके दोस्त को दबोच लिया. तकरीबन 20 दिन सुशील फरार रहे.
सुशील को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें रोहिणी कोर्ट में पेश किया और 12 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की. पुलिस को कोर्ड ने सुशील की रिमांड तो दे दी लेकिन केवल 6 दिन की. ऐसे में सुशील कुमार के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनका इस मामले से बाहर आ पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.