टिकरी बॉर्डर से पुलिस ने हटवाए बैरिकेड्स, जल्द खुलेगा रास्ता
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में टिकरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनों को अवरोधक हटाते देखा जा सकता है.
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए बैरिके़ड्स गुरुवार रात से हटाना शुरू कर दिया है. यहां पर किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में सड़क के एक रास्ते को खोल दिया जाएगा.
अभी यात्रियों की आवाजाही है बंद
यह कदम उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के कुछ दिन बाद उठाया गया है. सुनवाई के दौरान किसान संगठनों ने न्यायालय में कहा था कि दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड्स पुलिस ने लगाए हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि टिकरी बॉर्डर पर आठ में से चार स्तर के बैरिकेड्स हटा लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीमेंट के अवरोधक अब भी वहां हैं और यात्रियों की आवाजाही के लिए सड़क बंद है.
सिंघु-गाजीपुर बॉर्डर से भी हटेंगे बैरिकेड्स
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में टिकरी बॉर्डर पर जेसीबी मशीनों को अवरोधक हटाते देखा जा सकता है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर भी आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया अपनायी जा सकती है.
जल्द खोला जाएगा यातायात
टिकरी बॉर्डर पर बृहस्पतिवार रात को हटाए गए अवरोधकों के बारे में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधकों के कुछ स्तर को हटा लिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा सड़क को यातायात के लिए जल्द ही खोलने के लिए किया गया है.
किसानों से ली गई सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने किसानों की सहमति से ये बैरिकेड्स हटाए हैं. इन्हें दिल्ली की सीमाओं पर लगाया गया था, ताकि किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ दिल्ली में न प्रवेश कर लें. ये लगभग 10 महीनों से यहां पर लगे थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी पुलिस की तरफ से टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स हटाने का काम जारी रहेगा.
यह भी पढ़िएः पीएम मोदी 5 नवंबर को जाएंगे केदारनाथ, इन प्रमुख बुनियादी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.