नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर से सबसे वीभत्स रूप ले लिया था लेकिन अब कोरोना की रफ्तार में पर्याप्त कमी आ गयी है. संक्रमण दर को काबू में कर लिया गया है और इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 मई से धीरे धीरे अनलॉक होने लगेगी राष्ट्रीय राजधानी


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ने किसी प्रकार कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है और अब सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि सोमवार से एक सप्ताह के लिये फैक्टरियां दोबारा खोली जा सकेंगी और निर्माण कार्यों की बहाली को मंजूरी दी जाएगी.


जारी रहेगी महामारी के खिलाफ जंग


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि महामारी के खिलाफ जंग खत्म हो गई है.


डिजिटल माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह समय अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने का है.  ऐसा नहीं होना चाहिए कि लोग कोरोना वायरस से तो बच जाएं लेकिन भूख से मर जाएं.


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी देने के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा.


पहले हफ्ते शुरू होगा निर्माण कार्य


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा.


इस प्रक्रिया में हमें सबसे पहले निम्न वर्ग के लोगों का ध्यान रखना होगा  दिहाड़ी पर काम करने वाले, मजदूर, आजीविका कमाने के लिए दूरदराज के इलाकों से दिल्ली आने वाले प्रवासी श्रमिक.


ये भी पढ़ें- कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर खिलाड़ियों से बोला श्रीलंका बोर्ड, 'पहले मैच जीतो फिर पैसे लो'


उन्होंने कहा कि यह ध्यान में रखते हुए सोमवार से एक सप्ताह तक फैक्ट्रियां खोलने और निर्माण कार्यों को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया है.


संक्रमण बढ़ने पर नहीं होगा अनलॉक


केजरीवाल ने कहा कि विशेषज्ञों और जनता के मत के अनुसार सरकार हर सप्ताह अनलॉक प्रक्रिया को जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ने पर अनलॉक की प्रक्रिया को रोकना होगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक अपने घरों से न निकलें.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.