कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर खिलाड़ियों से बोला श्रीलंका बोर्ड, 'पहले मैच जीतो फिर पैसे लो'

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने नए अनुबंध का विरोध करने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2021, 04:12 PM IST
  • श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं स्वीकार कर रहे अनुबंध
  • बांग्लादेश के खिलाफ पिट गई लंकाई टीम
कॉन्ट्रैक्ट विवाद पर खिलाड़ियों से बोला श्रीलंका बोर्ड, 'पहले मैच जीतो फिर पैसे लो'

नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है. कुसल परेरा को सीमित ओवर फार्मेट की कप्तानी सौंपने का भी कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा और टीम बांग्लादेश से भी सीरीज हार गई.

दूसरी तरफ श्रीलंकाई खिलाड़ी इस बात से नाराज हैं कि बोर्ड उन्हें बहुत कम रुपये देता है. इस पर क्रिकेट समिति के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान अरविंद डिसिल्वा ने कहा कि खिलाड़ियों को पहले मैच जीतकर दिखाना होगा फिर सैलरी की बात करें.

अनुबंध से नाराज खिलाड़ियों से लंकाई बोर्ड खफा

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट समिति के अध्यक्ष अरविंद डिसिल्वा ने नए अनुबंध का विरोध करने वाले खिलाड़ियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी पहले अपने प्रदर्शन में सुधार करें और उसके बाद अनुबंध पर विचार करें.

ये भी पढ़ें-  अश्विन ने फ्री हिट के बदले गेंदबाजों के लिए की ये खास मांग, सोशल मीडया पर हो रहे चर्चे

श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं स्वीकार कर रहे अनुबंध

श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है. उनका आरोप है कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उन्हें इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी है. खिलाड़ियों का आरोप है कि बिना किसी नियम को आधार बनाये बोर्ड ने ग्रेड का निर्धारण कर दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ पिट गई लंकाई टीम

श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने से कमान छीनकर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा को टीम का नेतृत्व सौंपा लेकिन वे भी अपनी पहली ही सीरीज में नाकाम ही गए. बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की टीम शुरुआती दो मैच हार गई और बांग्लादेश ने अजेय बढ़त हासिल कर ली.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़