पटना. उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में भी इंडिया गठबंधन के बीच तकरार देखने को मिल रही है. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडिया गठबंधन में कोई काम नहीं होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताए जाने के बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने करारा जवाब दिया है. अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखा निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले भाकपा की एक रैली में इंडिया गठबंधन में कुछ काम नहीं होने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी को अब इसकी चिंता नहीं है। वह पांच राज्यों के चुनाव में लगी है.


अखिलेश ने दिया क्या जवाब
नीतीश के बयान के संबंध में सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि कल -परसों में ही मोदी जी हट जाएं. ऐसा थोड़े होता है.
उन्होंने कहा कि अभी तो पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिनमें कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फिर से सरकार बनाने जा रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस आगे है. तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस की लड़ाई वहां की क्षेत्रीय पार्टी से है.


कांग्रेस नेता बोले- राज्य भी जरूरी
इस दौरान अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि राजनीति में राज्य भी जरूरी है. राज्यों से ही भारत बना है.कांग्रेस अगर इन राज्यों में चुनाव जीतती है, इससे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा.


ये भी पढ़ें- पंजाब में किसानों ने जबरदस्ती अधिकारी से जलवाई पराली, सोशल मीडिया ने जमकर कोसा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.