नई दिल्लीः भारत-बांग्लादेश सीमा के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेघालय में भी लगे झटके
हालांकि इससे जान माल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र सोहरा के दक्षिणपूर्व में 55 किमी की गहराई और 82 किमी की दूरी पर स्थित था. एक अधिकारी के मुताबिक मेघालय में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए लेकिन किसी भी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है. 



 


निसर्ग तूफान की तेज रफ्तार से खतरा बढ़ा, महाराष्ट्र और गुजरात में अलर्ट


दिल्ली में 5 बार आ चुके हैं भूकंप के झटके
कोरोना संकट के दौर में भारत में भूकंप के लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार(29 मई) को फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले करीब डेढ़ महीने के दौरान दिल्ली में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. दिल्ली में शुक्रवार(29 मई) को आए भूकंप का तीव्रता  रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई. हालांकि किसी भी जगह से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई. 


दौड़कर घर से बाहर निकले लोग
मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की की तीव्रता 4.3 मापी गयी है. बुधवार सुबह 7:10 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अचानक जब धरती हिलने लगी थी, तो पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया कि भूकंप आया है, लेकिन जब पंखे, टेबल, बिस्तर आदि डोलने लगे, तब लोग दौड़कर घरों से बाहर निकल आये.


दोबारा आ सकते हैं भूकंप के झटके
इस भूकंप की तीव्रता कम थी, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है. वैज्ञानिकों ने आशंका जतायी है कि झटके दोबारा आ सकते हैं. उल्लेखनीय है कि अम्फान चक्रवात ने 20 मई को ही पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें 89 लोगों की मौत हो गई है और 6 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी भी यहां तेजी से फैलती जा रही है. 


लद्दाख सीमा पर गतिरोध जारी, शान्ति-वार्ता में प्रगति फिलहाल नहीं