West Bengal: सुबह-सुबह दो मंत्रियों के घर पहुंची ईडी, हमले के बाद फिर एक्शन में अधिकारी
प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल में दो मंत्रियों के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नगर निगम नौकरी घोटाले के मामले में यह छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और मंत्री तापस रॉय के ठिकानों पर पहुंची हैं.
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार सुबह-सुबह पश्चिम बंगाल में दो मंत्रियों के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नगर निगम नौकरी घोटाले के मामले में यह छापेमारी चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस और मंत्री तापस रॉय के ठिकानों पर पहुंची हैं.
तृणमूल नेताओं के घर छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी की एक टीम तृणमूल कांग्रेस नेता सुजीत बोस के दो ठिकानों पर पहुंची है. वहीं तापस रॉय के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. इसके अलावा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है.
ईडी की टीम पर हुआ था हमला
बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के संदेशखली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. भीड़ ने ईडी टीम के साथ-साथ सीआरपीएफ वाहन को भी निशाना बनाया था. तब हमले में ईडी के तीन अधिकारियों को चोट भी आई थी. इस हमले के कुछ दिनों बाद ईडी की टीम फिर पश्चिम बंगाल में कार्रवाई कर रही है.
बिना डरे काम करने का निर्देश
वहीं हमले के बाद ईडी के कार्यवाहक निदेशक राहुल नवीन ने कोलकाता पहुंचकर टीम के साथ बैठक की थी. उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि निडर होकर जांच कीजिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को शाहजहां शेख के सीमा पार संबंधों के बारे में पता लगाने के लिए एनआईए के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी के कार्यवाहक निदेशक ने अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों पर भी फोकस करने के लिए कहा. इसका मकसद कार्रवाई के दौरान विरोध करने वाली महिलाओं को भी नियंत्रित करना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.