नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी के नाम शिवसेना और उसके चुनाव चिह्न धनुष और तीर का इस्तेमाल करने से रोका है. विवाद में चुनाव आयोग ने अंतरिम फैसला दिया है. चुनाव आयोग ने अपने अंतरिम फैसले में कहा कि महाराष्ट्र उपचुनाव में शिवसेना के दोनों गुट नए नामों का चयन कर सकते हैं. उन्हें नए चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले एकनाथ शिंदे और अन्य ने बीजेपी के समर्थन से सरकार बना ली थी. तभी से शिवसेना के उद्धव और शिंदे गुट में पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर विवाद है.


यह भी पढ़िएः अमित शाह का दावा- असम के पूर्व CM मे हमें बहुत मारा था, जानें पूरा माजरा


'दोनों गुट तीन-तीन नाम और चुनाव चिह्न सुझाएं'
चुनाव आयोग ने पार्टी के दोनों गुटों की ओर से नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किए जाने की पृष्ठभूमि में एक अंतरिम आदेश जारी करके कहा कि वे सोमवार तक अपनी-अपनी पार्टी के लिए तीन-तीन नये नाम और चुनाव चिह्न सुझाएं. आयोग दोनों गुटों की ओर से सुझाए गए नामों और चुनाव चिह्नों में से उन्हें किसी एक का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा.


अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव नजदीक आने की स्थिति में शिंदे गुट की ओर से अनुरोध किए जाने पर चुनाव आयोग ने अंतरिम आदेश जारी किया है.


चुनाव आयोग का अंतरिम आदेश अन्यायः उद्धव गुट
वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के अंबादास दानवे ने कहा कि अंधेरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिवसेना के चुनाव चिह्न पर रोक लगाने का निर्वाचन आयोग का अंतरिम आदेश अन्याय है.


यह भी पढ़िएः तेजस्वी यादव को क्यों है ED की कार्रवाई की उम्मीद, पहले भी केंद्रीय एजेंसियों पर साध चुके हैं निशाना


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.