Poonch इलाके में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों से घिरे हैं तीन आतंकी
सामने आया है कि इन आतंकवादियों में से 2 दो पाकिस्तान से हैं. जबकि, एक स्थानीय है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन उनकी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.
श्रीनगरः Jammu-Kashmir में जारी DDC चुनाव के बीच एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को सफलता हासिल हुई है. सामने आया है कि दो आतंकियों को मार गिराया गया है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पुंछ इलाके (Poonch) में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. रविवार को पुंछ स्थित दुगरान पोशाना (Dugran Poshana) इलाके में सुरक्षाबलों और तीन आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी. इससे पहले तीन आतंकियों के घिरे होने के बाबत जानकारी मिली थी.
आतंकियों को दिया समर्पण का मौका
जानकारी के मुताबिक, मुगल रोड डुगरान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था. इसी दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया गया, बावजूद इसके आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
दो आतंकी पाकिस्तानी
सामने आया है कि इन आतंकवादियों में से 2 दो पाकिस्तान से हैं. जबकि, एक स्थानीय है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन उनकी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई.
जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके पहले जम्मू कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल दिलबाग सिंह का कहना था कि मुठभेड़ स्थल पर तीनों आतंकवादियों की घेराबंदी कर ली गई है.
आतंक के खिलाफ गतिविधियां तेज
हाल ही में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. कुछ हफ्तों पहले ही सुरक्षाबलों को नगरोटा शहर में बड़ी सफलता मिली थी. जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया था. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि आतंकवादी एक ट्रक में छिपकर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आतंकी 26/11 की बरसी पर बड़े हमले की साजिश कर रहे थे.
यह भी पढ़िएः Parliament Attack: लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले की पूरी कहानी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...