कश्मीर में दो आतंकी ढेर, नागरिकों को निशाना बनाने वाला भी मारा गया

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खगुंड वेरीनाग इलाके में भी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 11, 2021, 11:19 AM IST
  • सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया
  • बांदीपुरा में कई घंटे चली मुठभेड़, अनंतनाग में भी आतंकी हुआ ढेर
कश्मीर में दो आतंकी ढेर, नागरिकों को निशाना बनाने वाला भी मारा गया

श्रीनगर: कश्मीर में सुरक्षाबलों ने रविवार रात अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया. अनंतनाग और बांदीपुरा में एक-एक आतंकी मारे गए. इनमें से एक की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई. पिछले दिनों कश्मीर में हुई नागरिकों की हत्याओं में से एक घटना में वह शामिल था.

टीआरएफ का आतंकी था डार 
आईजी विजय कुमार ने बताया कि इम्तियाज अहमद डार टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का आतंकी था. वह शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था. उसे बांदीपुरा में हुई मुठभेड़ में ढेर किया गया.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांदीपोरा में गुंड जहांगीर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस, सेना की 13-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलाबारी शुरू कर दी. कई घंटे तक चली मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया.

एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल
वहीं, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खगुंड वेरीनाग इलाके में भी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने कहा, एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.

सुरक्षा बलों ने चलाया था तलाशी अभियान
इससे पहले पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई.

यह भी पढ़िएः कश्मीर में NIA की छापेमारी, पत्थरबाजों समेत 570 लोग हिरासत में

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. 

बता दें कि पिछले दिनों कश्मीर में सिलेक्टिव किलिंग की घटनाएं सामने आईं. आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों और गैरमुस्लिमों की पहचान कर उन्हें अपनी गोली का शिकार बनाया. इसके बाद से सरकार और प्रशासन अलर्ट है. वे घाटी में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए एक्शन में आ गए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़