कश्मीर के पंथाचौक में मुठभेड़, तीन आतंकी मारे, एक ASI को मिली वीरगति
शनिवार रात आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक (Pantha Chowk, Srinagar) पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर शनिवार देर रात को गोलीबारी की. इस गोलाबीक में एएसआइ बाबू राम (ASI Babu Ram) वीरगति को प्राप्त हो गए.
श्रीनगरः बार-बार अपनी कमर टूटने के बाद भी घाटी में आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षाबलों की लगातार जारी कार्रवाई से बौखलाए आतंकी लगातार उन पर छिटपुट हमले कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
शनिवार रात आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक (Pantha Chowk, Srinagar) पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर शनिवार देर रात को गोलीबारी की. इस गोलाबीक में एएसआइ बाबू राम (ASI Babu Ram) वीरगति को प्राप्त हो गए. सुबह तक जारी रही मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं.
पंथा चौक में लंबी चली मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया. इसके बाद तलाशी के दौरान आतंकियों ने दोबारा फायरिंग की. पंथाचौक इलाके में लंबी चली मुठभेड़ में सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस के जवानों ने आतंकियों का सामना किया.
इस जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी रात ही मारा गया था. कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि इसके बाद मुठभेड़ में दो और आतंकी मारे गए.
शोपियां में मारे गए थे आतंकी
इससे पहले शुक्रवार सुबह शोपियां के किलूरा में सुरक्षाबलों ने अल-बदर के जिला कमांडर शकूर पर्रे समेत चार आतंकियों को मार गिराया था. पुलवामा में मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल हफीज, अरशद अहमद डार और रउफ अहमद के रूप में हुई है.
उनके पास से एक असॉल्ट राइफल और दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं. आदिल अगस्त 2019 में आतंकी बना था. वहीं, अरशद और रउफ दोनों ही करीब आठ दिन पहले आतंकी संगठन में शामिल हुए थे.
पुलवामा: यूपी के बेटे को मिली वीरगति, योगी सरकार देगी 50 लाख और परिजन को नौकरी
सांबा में मिली 150 मीटर लंबी सुरंग, एक सिरा भारत में तो दूसरा पाकिस्तान में है