लखनऊ: जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाबलों ने तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि आतंकवादियों को ढेर करते समय एक सैनिक को वीरगति मिली है. पूरा देश मुजफ्फरनगर के रहने वाले प्रशांत शर्मा की वीरता और उनके पराक्रम को नमन कर रहा है. प्रशांत शर्मा के शौर्य का सम्मान उत्तरप्रदेश की योगी सरकार करने जा रही है.
सीएम योगी ने 50 लाख रुपये देने का किया ऐलान
Uttar Pradesh govt announces Rs 50 lakhs & a govt job for the family of Sepoy Prashant Sharma who lost his life in an encounter in Jammu and Kashmir today; announces to name a road in Muzaffarnagar after his name.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2020
आपको बता दें कि 23 साल के प्रशांत शर्मा की वीरगति की खबर मिलने पर उनके परिवार और शहर में शोक की लहर दौड़ गई. उनके पराक्रम को उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व की सरकार ने नमन किया है और उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है. साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
क्लिक करें- भ्रष्टाचारियों पर सीएम योगी का चाबुक, आजम खान का अवैध रिजॉर्ट तोड़ने की तैयारी
दिसम्बर में होनी थी शादी
वीरगति पाने वाले प्रशांत शर्मा मुजफ्फरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड मौहल्ले के रहने वाले थे. घरवालों को उनके वीरगति की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंक पर करारा प्रहार,3 आतंकी ढेर एक जवान को वीरगति
गौरतलब है कि प्रशांत शर्मा की 6 दिसंबर को शादी होनी थी, जिसके लिए परिवार में तैयारियां चल रही थीं. लेकिन अब घर में सन्नाटा और मातम पसरा हुआ है. फिलहाल जवान प्रशांत शर्मा के परिजन शहीद के पार्थिव शरीर का आने का इंतजार कर रहे हैं.