सांबा में मिली 150 मीटर लंबी सुरंग, एक सिरा भारत में तो दूसरा पाकिस्तान में है

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ के नीचे सुरंग का पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने इस सुरंग का पता लगाया. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया.  इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2020, 05:34 PM IST
    • बालू की बोरियों से ढकी गई थी सुरंग, इन पर लिखा है कराची
    • सुरंग की साजिश में पाकिस्तान के हाथ होने केपक्के सबूत
सांबा में मिली 150 मीटर लंबी सुरंग, एक सिरा भारत में तो दूसरा पाकिस्तान में है

सांबाः लगातार नाकाम होती साजिशों के बावजूद भी पाकिस्तान की ओर से नापाक इरादे लेकर भारतीय सीमा में घुसपैठ जारी है. कई बार घुसपैठिये पकड़े और मारे जा चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. इसी बीच सीमा पर सतर्क भारतीय जवानों को एक लंबी सुरंग का पता चला है. इसकी जांच की जा रही है. 

150 मीटर लंबी है सुरंग
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगे बाड़ के नीचे सुरंग का पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने इस सुरंग का पता लगाया. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया.

बताया जाता है कि इन सुरंगों के जरिए भारतीय सीमा में घुसपैठ की जाती है. इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है.

पाकिस्तानी सीमा चौकी से 400 मीटर दूर सुरंग
बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल के मुताबिक सांबा में जीरो लाइन से करीब 150 मीटर तक सुरंग बनी हुई है. शुक्रवार को इनपुट मिलने पर सांबा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सुरंग के मुंह को बालू भरी बोरी से ढक दिया गया था,

यह भी सामने आया है कि बालू की इन प्लास्टिक बोरियों पर कराची और शकरगढ़ लिखा है. इससे सुरंग की साजिश में पाकिस्तान के हाथ होने के तो पक्के सबूत हैं. इस सुरंग से नजदीकी पाकिस्तानी सीमा चौकी 400 मीटर दूर है.

एक सिरा भारत तो दूसरा पाकिस्तान में है
बीएसएफ की ओर कहा गया है कि बाकायदा योजना बनाकर सुरंग खोदी गई. उनका कहना है कि बिना पाकिस्तानी रेंजर्स समेत दूसरी एजेंसी की सहमति और स्वीकृति के बॉर्डर पर इतनी बड़ी सुरंग बनाने में सफलता नहीं मिलेगी.

बीएसएफ आईजी के मुताबिक सुरंग का एक सिरा भारत में और दूसरा पाकिस्तानी सीमा में है.

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंक पर करारा प्रहार,3 आतंकी ढेर एक जवान को वीरगति

भ्रष्टाचारियों पर सीएम योगी का चाबुक, आजम खान का अवैध रिजॉर्ट तोड़ने की तैयारी

 

ट्रेंडिंग न्यूज़