Jammu Kashmir: भारतीय सेना का पराक्रम, पुलवामा में ढेर हुए तीन आतंकी
मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया.
मारे गये 3 आतंकी
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए. तलाश अभियान जारी है. दो दिनों में इस जिले में मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है.
सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के अवंतीपोरा के नागबेरियन त्राल के वन क्षेत्र में छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक टीम तैयार की . जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा.
पहले अवंतिपुरा में हुई थी मुठभेड़
दोनों ओर से हुई फायरिंग के दौरान जैश के तीन आतंकवादी मारे गए. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सेना ने अभी भी पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था.
ये दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े थे. सुरक्षाबलों को इनके पास से एक एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.