IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, जानिये हेडिंग्ले में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक कुल 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Aug 21, 2021, 09:59 AM IST
  • हेडिंग्ले में 2 बार भारत को मिली जीत
  • गांगुली की कप्तानी में मिली जीत
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, जानिये हेडिंग्ले में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर है. लॉर्ड्स में अंग्रेजों को शिकस्त देकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है. अब टो रूट एंड कंपनी पलटवार करने के लिये बेताब है. तीसरा तेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. 

हेडिंग्ले में 2 बार भारत को मिली जीत

टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक कुल 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है जबकि 3 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. भारत ने यहां 1986 और 2002 में टेस्ट मैच अपने नाम किया था. इससे पहले 1979 में भारत ने इंग्लैंड से ड्रॉ खेला था वहीं 1952, 1959 और 1967 में टीम इंडिया को हार मिली थी.  

गांगुली की कप्तानी में मिली जीत

भारत को आखिरी बार सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002 में हेडिंग्ले में जीत मिली है. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2002 में मेजबान टीम को पारी और 46 रन से हराया था. 

ऐसे में कोहली एंड कंपनी के पास इस मैदान पर भारत को लगातार तीसरे टेस्ट में जीत दिलाने का शानदार मौका है. अगर इंग्लिश टीम की बात करें तो मेजबानों इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था. एशेज सीरीज के तहत खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 67 रन पर ऑलआउट हो गई थी. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने पार की बर्बरता की सीमा, महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने वाले को मिली जमानत

पहली बार हेडिंग्ले मैदान पर दिखेंगे कोहली

दिलचस्प बात ये है कि हेडिंग्ले ग्राउंड पर पहले कभी भी मौजूदा टीम को कोई भी खिलाड़ी टेस्ट नहीं खेला है. कप्तान विराट कोहली भी इस मैदान पर पहली बार टेस्टच मैच खेलेंगे. टीम इंडिया को यहां की कंडीशंस के बारे में समझना होगा.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़