पटनाः कोरोना का दैत्य अभी अपना आकार लगातार बढ़ा रहा है. अब उसका प्रकोप बिहार पर टूट रहा है. यहां बीते कुछ दिनों से लगातार नए मामले आने के रिकॉर्ड बन रहे हैं. जिसके बाद से नितीश सरकार सकते में आ गई है. संक्रमण को देखते हुए बिहार में नीतीश सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना में सबसे अधिक अनियंत्रित स्थिति
जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान राज्य में सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की ही इजाजत होगी. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1116 नये मामले रविवार को सामने आए.



अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज राजधानी पटना में मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 2097 तक पहुंच गई है.


सीएम नीतीश के सरकारी आवास पर भी कई लोग संक्रमित
लॉकडाउन के दौरान धार्मिक संस्थानों में भी ताला लगा रहेगा. बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 10 दिनों में रिकॉर्ड मरीज कोरोना के बिहार में सामने आए हैं.



इसमें सीएम नीतीश कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास पर भी कई लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं.


कई जिले हैं संक्रमण से प्रभावित
पटना के अलावा सिवान, भागलपुर, नालंदा, नवादा और बेगूसराय भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिले हैं. मुजफ्फरपुर, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, सारण, व गया में भी मामलों की संख्या लगातार बढ़ी है. 


हिन्दुस्तान को डरा रहा है कोरोना, अबतक कुल 9 लाख 6 हजार 752 संक्रमण के मामले


हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे लंबी छलांग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 28 हजार 701 नये केस