नई दिल्ली: EPFO ने कुछ आंकडें जारी करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. EPFO ने बताया है कि 1.23 लाख लोगों के EPF खातों में 62,500 करोड़ रुपये की राशि जमा है. इनमें से कई खाताधारकों के खातों में करोड़ों रुपये जमा हैं. गौरतलब है कि भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि PF खाते में 2.50 लाख से अधिक राशि जमा करने वाले लोगों को मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2.50 लाख की राशि के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं
हाल ही में, केंद्र सरकार ने PF अकाउंट में 2.5 लाख रुपये से अधिक राशि जमा करने वाले लोगों को मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगाने का ऐलान किया है. एक वर्ष में 2.5 लाख से कम राशि PF में जमा करने वाले लोगों को ब्याज पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देना होगा. 2.5 लाख से अधिक राशि PF में जमा करने वाले लोगों को ब्याज की राशि पर टैक्स देना होगा. 



यह भी पढ़िए: Covid 19: गरमाया महामारी अधिनियम का मुद्दा, संसदीय समिति ने की समीक्षा


मोटी सैलरी पाने वालों के खाते में 62,500 करोड़ रुपये
EPF खाते में जैम रकम को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. मोटी सैलरी पाने वाले 1.23 लाख लोगों के EPF खातों में 62,500 करोड़ रुपये की राशि जमा है. इनमें से एक व्यक्ति के खाते में 103 करोड़ रुपये जमा हैं. जबकि दो लोग ऐसे हैं, जिनके खाते में 86-86 करोड़ रुपये जमा हैं. अभी देश के लगभग 4.5 करोड़ लोगों के EPFO में खाते हैं. इनमें से 1.23 लाख लोग अमीर वर्ग से आते हैं. 



ये अमीर वर्ग के खाताधारक हर महीने अपने EPF खाते में मोटी रकम जमा करते हैं. ये सभी खाताधारक इस मोटी रकम पर आठ प्रतिशत ब्याज का लाभ उठा रहे हैं. ये 1.23 लाख खाताधारक EPF खातों में जमा कुल राशि का 0.27 प्रतिशत अकेले जमा करते हैं. 
इन खाताधारकों का EPF खातों में प्रति व्यक्ति औसत योगदान 5.92 करोड़ रुपये है. इनमें से प्रति व्यक्ति औसतन 50.3 लाख रुपये ब्याज के रूप में प्राप्त कर रहे हैं और इस राशि पर कोई टैक्स भी नहीं लगता है. 


अब ब्याज पर देना होगा टैक्स
केंद्र सरकार इन मोटी रकम वाले EPF खाताधारकों से ब्याज पर कर वसूलने जा रही है. सरकार का कहना है कि यह अमीर वर्ग अन्य करदाताओं की लागत पर कमाई कर रहा है. सरकार EPF खातों से मोटी रकम पैदा करने वालों से ब्याज पर टैक्स वसूल करेगी.  सरकार का यह भी मत है कि 2.50 लाख से अधिक राशि पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगाने से सामान्य वर्ग प्रभावित नहीं होगा. 


यह भी पढ़िए: Greta का 'द ग्रेट' प्रोपेगैंडा Exposed: नफरत फैलाने की मंशा नहीं होगी कामयाब


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.