नई दिल्ली: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अचानक तबीयत बिगड़ गई, दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दादा की हालत स्थिर बताई जा रही है. दादा के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है.


दादा को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद वुडलैंड अस्पताल (Woodland Hospital) में दाखिल करवाया गया. जानकारी के मुताबिक आज सुबह Gym जिम करते वक्त सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को चक्कर आया था. गांगुली की तबीयत के लिए पूरा देश दुआ कर रहा है.


दादा की तबीयत के लिए देश कर रहा दुआ


पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी दुख जताया और ट्वीट करके कहा कि सौरव गांगुली को मामूली कार्डियक अरेस्ट हुआ. यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्की हृदय गति रुक गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं.



इसे भी पढ़ें- 'दादा' को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में करवाया गया भर्ती


इसके अलावा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने भी ट्वीट करके सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की सेहत के लिए दुआ करते हुए लिखा कि 'दिल का दौरा पड़ने वाले सौरव गांगुली के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है, सीईओ वुडलैंड्स अस्पताल से जानकारी मिली है कि उनकी हालत स्थिर है.'



वहीं बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने भी दादा की सेहत के लिए दुआ किया.



मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करके लिखा कि 'बस आपको अपनी बीमारी सौरव के बारे में पता चल गया. आशा है कि प्रत्येक गुजरता दिन आपको एक पूर्ण और शीघ्र वसूली के करीब लाता है! जल्द ठीक हो जाओ.'



पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी सौरव गांगुली की सेहत के लिए दुआ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'सौरव गांगुली को तेज रिकवरी की कामना। ध्यान रखना और भगवान का आशीर्वाद!'



इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ट्वीट कर दादा के लिए दुआ की और लिखा कि 'आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना, सौरव गांगुली जल्द ठीक हो जाओ.'



BCCI के सचिव जय शाह ने भी सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं सौरव गांगुली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है, दादा स्थिर हैं और उपचार के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.'



वुडलैंड्स अस्पताल की एमडी और सीईओ डॉ. रूपाली बसु ने सौरव गांगुली मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनकी तबीयत पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि 48 वर्षीय BCCI अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रख्यात व्यक्तित्व सौरव गांगुली अपने घर के जिम में ट्रेडमिल पर अचानक सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा. अस्पताल ने बताया है कि फिलहाल दादा की हालत स्थिर है.


इसे भी पढ़ें- दादागिरी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे हैं क्रिकेट के 'दादा', 7 मशहूर 'बवाल'


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234